home page

Alcohol in car : क्या खड़ी गाड़ी में पी सकते हैं शराब, पीने वाले जान लें कानून

Rules of drinking alcohol :  शराब पीने का क्लचर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग इस बात पर गौर नहीं करते कि वे कहां पर शराब का सेवन कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ये क्नफयूजन होती है कि क्या वो खड़ी कार (Rules of drinking alcohol in the car) में शराब पी सकते हैं तो आपको बता दें कि इसको लेकर कानून में नियम बनाया गया है। अगर आप नियम का उल्लंघन करते हैं तो ये आपको भारी पड़ सकता है। 

 | 
Alcohol in car : क्या खड़ी गाड़ी में पी सकते हैं शराब, पीने वाले जान लें क्या कहता है कानून

HR Breaking News (drinking alcohol in the car)। आज के समय में शराब पीना आम बात हो चुकी है। देशभर में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई शराब का सेवन करता है। कुछ लोग अपने ही घरों में बैठकर शराब का सेवन करते हैं तो वहीं कुछ लोग बहार जाकर। अक्सर देखा जाता है कि शराब पीने (fine for drinking alcohol in the car) के लिए गाड़ी में महफिल सजी दिख जाती है। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि कार में शराब पीना वैध है या अवैध तो आपको बता दें कि अगर आप खड़ी कार में शराब पी रहे हैं तो कुछ शर्त पर आपको ऐसा करने की अनुमती दी जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।  

 

ये भी पढ़ें -  7th Pay Commission DA : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन को नए साल पर तोहफा, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

 

जानिये खड़ी कार में शराब पीने को लेकर क्या है नियम-

 


कानून के नियम (traffic rules and fines) के मुताबिक अगर आपकी कार किसी जगह पर पार्क है और इसके बाद आपको उस कार को ड्राइव करके कहीं जाना भी नहीं तो इस परिस्थिती में आप कार में शराब का सेवन कर सकते हैं। लेकिन आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि आपकी कार कहां पर खड़ी है। अगर कार आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसे गैराज, घर की बाउंड्री के अंदर है तो आप इसमें बैठकर आराम से शराब पी (kya car me sharab pi sakty hai) सकते हैं, वहीं अगर आपकी कार पब्लिक प्रॉपर्टी जैसे सड़क किनार, बस स्टैंड, रेवले स्टेशन या किसी अन्य जगह पर खड़ी है, तो ऐसे में इन जगहों पर शराब पीना गैर कानूनी है। ऐसा करते पाए जाने पर आपको 5000 से 1000 रुपय तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 

 


शराब पीकर गाड़ी चलाने पर लगेगा इतना जुर्माना-

 


मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 185 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर या फिर ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है तो ये गैरकानूनी (car me sharab pine ke niyam) होता है। अगर आपके 100ML खून में 30MG से ज्यादा एलकोहल की मात्रा पाई जाती है। या फिर चालक के खून में ड्रग्स की मौजूदगी पाई जाती है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को दंड दिया जाता है इसके अलावा उनपर भारी जुमार्ना भी लगाया जा सकता है।


 अगर आप ऐसा करते हुए पहली बार पाए जाते हैं तो आपके ऊपर 10,000 तक जुर्माना (car me sharab pine par kitna fine lagta hai) लगाया जा सकता है इसके साथ ही में 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा अगर आप दूसरी बार पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर 15,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और 2 साल तक की जेल भी हो सकती है। तीसरी बार पकड़े जाने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

 


इन राज्यों में भूलकर भी न लेकर जाएं शराब-


अगर आप कार में शराब लेकर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन से राज्य में जा रहे हैं। हर राज्य की शराब (laws related to alcohol) की अपनी लिमिट होती है। वहीं कुछ राज्यों में शराब पर बैन लगाया जा चुका है। अगर इन राज्यों में आप शराब लेकर जाते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई होना तय है। ऐसी परिस्थिति में आपको 5000 रुपए का जुर्माना (Motor Vehicle Act 2023) भरना पड़ सकता है और आपको 5 साल तक कैद भी हो सकती है।


बाकी राज्यों में क्या है लिमिट-

ये भी पढ़ें -  SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम


जानकारी के लिए बता दें कि जिन राज्यों में शराब (शराब से जुड़े कानून) के ऊपर प्रतिबंधित नहीं है वहां पर आप 1 से 2 लीटर तक शराब लेकर जा सकते हैं। इसमें बोतल खुली या बंद होने को लेकर कोई कंडीशन नहीं रखी गई है। बस आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप शराब पीकर ड्राइविंग (alcohol rules) नहीं करे। अगर आप शराब पीकर ड्राइव करते पाए जाते हैं तो आपके ऊपर 5000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है और आपको सजा दी जा सकती है।