home page

Alcohol : शराब पीने के मामले में दिल्ली की ये महिलाएं सबसे आगे, लगातार बढ़ रहा चलन

शराब (Alcohol) पीने से शरीर को नुकसान होता है ये बात जानते हुए भी लोग इसका सेवन करते हैं। दुनिया में पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब शराब पीने के मामले में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है शराब पीने के मामले में दिल्ली की ये महिलाएं सबसे आगे है। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली (Delhi) में महिलाओं (Women) के बीच शराब के सेवन को लेकर किए गए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ‘ज्यादा महिलाएं शराब (Alcohol) पी रही हैं और महिलाएं ज्यादा शराबपी रही हैं.’ सर्वे के अनुसार बढ़ती समृद्धि, आकांक्षाएं, सामाजिक दबाव और एक अलग जीवन शैली से जुड़ाव ने महिलाओं को शराब (Alcohol) के सेवन की ओर आकर्षित किया है. 'कम्यूनिटी अगेन्स्ट ड्रंकेन ड्राइविंग' (CADD) ने 18 से 70 साल की 5 हजार महिलाओं के बीच यह सर्वे कराया है।

Today Gold Price : सोने में आई बड़ी गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड प्राइस

भारत (India) में पहले ही शराब (Alcohol)का सेवन करने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे में महिलाओं में शराब के प्रति बढ़ता प्रेम सबको चौंका सकता है. सर्वे के अनुसार 18 से 30 वर्ष की 43.7 प्रतिशत महिलाएं आदतन शराब पीती हैं या शौकिया तौर पर इसका सेवन करती हैं।


 31 से 45 उम्र की 41.7 प्रतिशत महिलाओं ने व्यावसायिक आवश्यकता के कारण या सामाजिक मानदंडों के कारण शराब का सेवन किया. इसमें कहा गया है कि 60 से ऊपर की 53 प्रतिशत महिलाओं और 46 से 60 वर्ष की 39.1 प्रतिशत महिलाएं भावनात्मक कारणों से शराब का सेवन करती हैं.

भारत में शराब पीने का आंकड़ा बढ़ा- WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्ययन के अनुसार 2010 से 2017 के बीच भारत में शराब का सेवन 38 प्रतिशत बढ़ा है. 2005 में एक व्यस्क प्रतिवर्ष 2.4 लीटर शराब का सेवन करता था. 2016 में यह आंकड़ा एक व्यस्क प्रति वर्ष लगभग 5.7 लीटर हो गया.

सर्वे के अनुसार, "इस वृद्धि की वजह उन महिलाओं के बीच शराब की बढ़ती खपत है, जो अब से पहले स्पष्ट रूप से शराब से परहेज करने वाली मानी गई थीं." सर्वे का मकसद शराब की वर्तमान खपत, व्यय पैटर्न, पीने की आदत, स्थानों और अन्य कारकों का आकलन करने के लिए किया गया.

पांच साल में 25 प्रतिशत होने का अनुमान


सर्वे के अनुसार, ‘जो महिलाएं शराब पीती हैं, वे लिमिट से ज्यादा शराब पी रही हैं." इसमें भारत सरकार के शराब अध्ययन केंद्र के हवाले से कहा गया है कि परंपरागत रूप से दशकों तक शराब से दूर रहीं महिलाओं के बीच शराब का बाजार अगले पांच साल में 25 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.

सीएडीडी के मुताबिक यह वृद्धि शराब बाजार की 'चमक दमक' और फिल्मों और टीवी पर लगातार यह संदेश देने से भी हुई है. शराब का सेवन महिलाओं को चिंतामुक्त बनाने और खुद को खुश रखने का बेहतरीन उपाय है.
 

ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान, अब इस बात का रखना होगा ध्यान


दिल्ली में 40 प्रतिशत महिलाएं पीती हैं शराब- एम्स रिपोर्ट


सर्वे में एम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि उदाहरण के तौर पर दिल्ली में 40 प्रतिशत पुरुष और 20 प्रतिशत महिलाएं (लगभग 15 लाख महिलाएं) शराब का सेवन करती हैं. महिलाओं के शराब पीने के कारणों की बात करें तो सर्वे कहता है कि "अधितकर सभी सामाजिक गतिविधियां शराब के इर्द-गिर्द घूमती हैं और जब हर कोई एक जैसी चीज कर रहा हो तो यह एक समस्या की तरह प्रतीत नहीं होती. यह सिर्फ चलन है."