Delhi समेत इन बाजारों से खरीदें कौड़ियों के भाव थोक में कपड़ा, अपने एरिया में सस्ता बेचकर भी कमाए मोटा मुनाफा
HR Breaking News - (Textile Markets) कपड़ों की खरीदारी करना हर किसी को पसंद होता है। खासकर लड़कियों को शॉपिंग करना काफी पसंद होता है। कई लोग सस्ती शॉपिंग करने के लिए उन बाजारों की तलाश करते रहते हैं जहां उन्हें बेहद कम पैसों में ढेर सारे कपड़े मिल जाए। अगर आप भी घूमने फिरने के साथ शॉपिंग करने की शौकीन है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन बाजारों के बारे में जहां से आप कौड़ियों के भाव खरीद सकते हैं थोक में कपड़ा। सबसे खास बात यह है कि इन बाजारों से आप खरीदारी करके आप अपने एरिया में बेच सकते है और मोटी कमाई कर सकते है।
Mumbai's Colaba Causeway
मुंबई का कोलाबा कॉजवे शॉपिंग के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, बैग, फुटवियर और एक्सेसरीज तक सब कुछ मिल जाएगा। अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल्स (Bargaining Skills) अच्छी हैं तो आप बेहद कम दामों में शानदार चीजें खरीद सकते हैं।
यहां का रंग-बिरंगा माहौल, दुकानों की भीड़ और सड़क किनारे लगी स्टॉल्स खरीदारों को खास अनुभव देती हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर टूरिस्ट तक, हर किसी की पसंद यहां पूरी हो जाती है। कोलाबा कॉजवे न सिर्फ शॉपिंग बल्कि मुंबई के असली लोकल कल्चर (Real local culture of Mumbai) को महसूस करने की जगह भी है।
Anjuna Market, Goa
अगर आप गोवा की सैर पर जा रहे हैं तो अंजुना मार्केट आपकी शॉपिंग लिस्ट में जरूर होना चाहिए। हर बुधवार लगने वाला यह मशहूर फ्ली मार्केट (famous flea market) विदेशी और भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां आपको रंग-बिरंगे कपड़े, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, जूट से बने बैग, स्टाइलिश कैप्स, जूते, ज्वेलरी और समुद्री शंख-सीपियों से बनी ज्वैलरी बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाती हैं। इसके अलावा यहां पर आप गोवा की स्थानीय संस्कृति की झलक भी देख सकते हैं।
Surat's textile market
अगर आप गुजरात घूमने की योजना (plan to visit gujarat) बना रहे हैं तो यहां के टेक्सटाइल मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें। गुजरात को कपड़ों की धरती कहा जाता है और यहां सूरत, अहमदाबाद और राजकोट जैसे शहर फैब्रिक और टेक्सटाइल के लिए मशहूर हैं। सूरत का टेक्सटाइल मार्केट खासतौर पर साड़ियों और ड्रेस मटेरियल के लिए देशभर में जाना जाता है।
यहां आपको सूती, सिल्क, पॉलिस्टर, जॉर्जेट और सस्ते डिजाइनर कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिलती है। अहमदाबाद के रानी-नो-हाजिरो और मणेक चौक जैसे बाजार पारंपरिक कपड़ों के लिए लोकप्रिय हैं। यहां खरीदारी करना न सिर्फ किफायती है बल्कि आपको हर स्वाद और बजट के हिसाब से विकल्प मिल जाएंगे।
Chandni Chowk, Delhi
यह भारत का सबसे बड़ा थोक कपड़ा बाजार (Largest wholesale textile market) माना जाता है। यहां से आप बेहद किफायती दाम पर सूट, साड़ियां, दुपट्टे और डिजाइनर कपड़े थोक में खरीद सकते हैं। देशभर के व्यापारी यहां से सामान लेकर जाते हैं।
Chickpet Market, Bengaluru
यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध थोक कपड़ा बाजार (Famous Wholesale Textile Market) है। यहां पर रेशम की साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, और शादी-ब्याह के कपड़े बहुत सस्ते दामों पर मिलते हैं। यह बाजार खासकर सिल्क और ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए लोकप्रिय है।
