Cheapest Clothes Market : सरोजनी- लाजपत नहीं, दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े
HR Breaking News, Digital Desk- अगर आपको होली और रमजान के ट्रेडिशनल कपड़ों की खरीदारी करनी है, लेकिन चांदनी चौक और लाजपत नगर के कपड़ों के कलेक्शन से बोर हो गए हैं. तो आज हम आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जो मंडी के नाम से मशहूर है. यह महिलाओं की शॉपिंग के लिए सबसे सस्ती मार्केट में से एक है.
यह मार्केट दिल्ली के शाहीन बाग मार्केट में स्थित है, जो मंडी के पास लगती है. यह मार्केट केवल महिलाओं के लिए ही है. दुकानदार सलमान ने बताया कि यह दुकान 11 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां महिलाओं के लिए कपड़े से लेकर कपड़े का मटेरियल, ज्वेलरी, फुटवियर, और बैग सब कुछ काफी सस्ते दाम में मिलता है. यहां खरीदारी करने के लिए एक हजार से अधिक दुकानें मौजूद हैं. सलमान ने बताया कि यहां होलसेल रेट में ही कस्टमर को कपड़े बेचे जाते हैं.
मात्र 1000 रुपये में सिमरी डिजाइनर लहंगा-
यह मार्केट ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए मशहूर है. यहां सिमरी वाला डिजाइनर लहंगा ₹1000 में, पाकिस्तानी सूट ₹350 में, ब्राइडल लहंगा ₹5000 में और ज्वेलरी ₹100 से मिलना शुरू हो जाती है. इसके अलावा, यहां फुटवियर की शुरुआत ₹200 से है.
लोकेशन और टाइम-
यह मार्केट सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन शाहीन बाग है.
