home page

Cheapest Market in UP : ये है यूपी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार , यहां आधी कीमत पर खरीदें ब्रांडेड सामान

Lucknow News : वैसे तो देश भर में कई  इलेक्ट्रॉनिक बाजार है लेकिन हम आपको आज बताने जा रहे है यूपी के सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार के बारे में, जहां कई सारे ब्रांडेड सामान का आधे रेट पर पाया जा सकता है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

 | 
Cheapest Market in UP : ये है यूपी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार , यहां आधी कीमत पर खरीदें ब्रांडेड सामान

HR Breaking News, Digital Desk - यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा बाजार है, जिसे उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (cheapest electronic market) कहा जाता है. यहां आधी कीमत पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते हैं. खास बात यह है कि इस पूरे बाजार को मोबाइल रिपेयरिंग का हब भी माना जाता है. कहते हैं कि जो मोबाइल कहीं नहीं रिपेयर हो सकता वह यहां आसानी से कम कीमतों पर बन जाता है. इस बाजार का नाम है “नाका हिंडोला” जो हुसैनगंज से ऐशबाग के बीच में पड़ता है. आज से करीब 30 साल पहले यह बाजार लखनऊ का एकमात्र ऐसा बाजार था, जहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते जैसे-जैसे लखनऊ का विकास हुआ वैसे-वैसे अब लखनऊ में तमाम इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मौजूद हैं, लेकिन आज भी जो पहचान और जो खासियत इस नाका हिंडोला बाजार की है. वह किसी भी दूसरे मार्केट की नहीं है.

आधी कीमतों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान


इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडेड सामान (electronic branded goods) भी आधी कीमतों पर मिलता है. यानी जो ब्रांडेड मोबाइल शोरूम से 30,000 रुपए मिलेगा उसे इस मार्केट में आप 20,000 में खरीद सकते हैं. यही नहीं मोबाइल का टूटा हुआ डिस्प्ले हो या पूरी तरह से खराब हो चुका मोबाइल उसे भी यहां कम कीमतों पर एकदम नया जैसा करके ही ग्राहकों को दिया जाता है. बात करें दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तो यहां पर जो हेडफोन आपको शोरूम पर 5000 रुपए का मिलेगा वही हेडफोन आपको इस मार्केट में 2000 रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए की कीमत पर मिल जाएगा.


यही नहीं इस मार्केट में हमेशा ग्राहकों के लिए अच्छा डिस्काउंट भी चलता रहता है. यानी जैसे- हीटर, ब्लोअर, फ्रिज, एलईडी टीवी, एलइडी लाइट्स, झालर, मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, ट्राइपॉड, मोबाइल कवर , मीडिया माइक, वायरलेस साउंड, टेंपर्ड ग्लास और साउंड के साथ ही म्यूजिक सिस्टम सब कुछ यहां पर मिलता है.

 


इलेक्ट्रॉनिक हब है यह मार्केट


राजेश इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजेश ने बताया कि यह बाजार इलेक्ट्रॉनिक हब है. यहां पर सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाएगा जो लखनऊ के या पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी नहीं मिलेगा. यह होलसेल का मार्केट है. ग्राहक मयंक ने बताया कि वह हमेशा इसी बाजार से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं क्योंकि यहां सस्ता मिलता है. उत्तर प्रदेश के अलग जिलों से भी यहां पर लोग मोबाइल बनवाने के लिए आते हैं, मोबाइल के सभी पार्ट यहां मिल जाते हैं.