home page

Delhi Cheapest Market : दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलता है सस्ते से भी सस्ता सामान, खरीदने वालों की हमेशा लगी रहती है भीड़

Delhi Cheapest Markets : अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है। ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिए और मार्केट की तलाश करते रहते हैं जहां से वे कम पैसे में बेहद सामान खरीद सके। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के उन चार बाजारों के बारे में जहां मिलता है सस्ते से भी सस्ता सामान। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली की इन सबसे सस्ती मार्केट के बारे में विस्तार से।
 | 
Delhi Cheapest Market : दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलता है सस्ते से भी सस्ता सामान, खरीदने वालों की हमेशा लगी रहती है भीड़ 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। शॉपिंग करना कई लोगों को बेहद पसंद होता है। खरीदारी करते वक्त पैसे पानी की तरह बहते हैं। पर, अगर आप अपने पैसों को बचाना चाहते हैं, तो सीधा पहुंचे दिल्ली (Cheapest Markets In Delhi) के बाजारों में। यहां से आप एक साथ बहुत सारा सामान खरीद सकते हैं। वो भी कम बजट में।  बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Cheapest Markets) में कई ऐसी मार्केट है जहां से आप बेहद कम पैसे में झोला भर शॉपिंग कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन मार्केट में शॉपिंग करने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते रहते हैं।


आजादपुर मंडी - दिल्ली की आज़ादपुर मंडी (Azadpur Mandi of Delhi)को फल और सब्ज़ियों का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता हैं। इस मार्केट में 3,500 से अधिक थोक व्यापारी हैं, जो हर दिन देश भर से हजारों ट्रक भरकर ताजे फल और सब्जियां लेकर आते हैं। इस मार्केट में आपको कोलकाता का नारंगी कद्दू हो, गुलाबी स्ट्रॉबेरी या भूमध्यसागरीय देशों से आड़ू हो, आपको यहां सब कुछ देखने को मिल जाएगा। इस मार्केट में आप लगभग आधी कीमत में खरीदारी कर सकते हैं।

खारी बावली - खारी बावली मुगल काल से ही एशिया का सबसे बड़े थोक मसाला बाजार है। यहां आपको हर तरह के मसाले सस्ते में मिल जाएंगे। आप कम दाम में सालभर के लिए यहां से मसाले खरीद सकते हैं।  इस बाजार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है। 


गांधी नगर मार्केट - शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित गांधी नगर मार्केट एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाज़ारों में से एक है। यहां लगभग 12,000 दुकानें हैं, जहां सभी तरह के कपड़े, परिधान, ट्रिम्स और लेस बहुत ही सस्ते दामों पर मिलते हैं। इस मार्केट में जींस केवल 150 रुपए में और शर्ट मात्र 50 रुपये में खरीद सकते हैं। मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है।


कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट - दिल्‍ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट को न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि एशिया में भी सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। अगर आप अपने घर के लिए होलसेल दाम पर फर्नीचर खरीदना चाहती हैं, तो कीर्ति नगर मार्केट से खरीद सकती है। यहां आपको 1600 से अधिक दुकानें देखने को मिल जाएंगी। इस मार्केट में बेड, रॉकिंग चेयर और बंक बेड तक फर्नीचर का सारा सामान मिलता है। मार्केट के सबसे पास कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन है।


सदर बाजार - दिल्ली के थोक बाजार में सबसे पहला नाम आता है सदर बाजार का। जोकि दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार है। इस मार्केट से आप हर तरह के कपड़े ख़रीद सकते हैं। साथ ही ये मार्केट घरेलू सामान के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। जैसे बर्तन, कटलरी और क्रॉकरी, बाल्टी, मग, प्लास्टिक डिब्बे जैसी चीजें आप यहां से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।