home page

Delhi Cheapest Markets: ये है दिल्ली की सबसे सस्ती 7 मार्केट, यहां शॉपिंग करेंगे तो कम पैसों में भर जाएगा झोला

Top 5 Delhi Famous Markets: महिलाओं को खरीदारी करने का काफी शौक होता है और इनकी मौल-भाव करने की कला तो इतनी अच्छी होती है (markets for shopaholic) की ये कई बार आधे से कम रेट में भी सामान ले आती है। अगर आप खरीदारी की शौकीन हैं और द‍िल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR famous markets) के खास मार्केट्स की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। आइए खबर में विस्तार से जानते है दिल्ली के कुछ फेमस मार्केट्स के बारे में जहाँ अगर आप एक बार गयी तो बार-बार जाएँगी-
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली खानपान के अलावा फैशन के लिए भी जानी जाती है। यहां पर कई ऐसे मार्केट हैं, जहां कपड़े काफी सस्ते मिलते हैं और यही वजह है कि केवल दिल्ली के ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर से भी लोग शॉपिंग करने आते हैं।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR famous markets) में ठंड की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में खरीदारी का मौसम आ चुका है लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली के किस बाजार में सबसे सस्ते कपड़े (Delhi famous markets) मिलते हैं। अगर नहीं ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको दिल्ली के 7 सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

OPS vs NPS : केंद्रीय कर्मचारियों की नेशनल पेंशन स्कीम में बदलाव, अंतिम सैलरी की मिलेगी 40-45 फीसदी पेंशन

 

1) सरोजनी नगर (sarojini nagar market) 

दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट सरोजनी नगर (famous sarojini nagar market) है। जहां ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी जूते, बैग, जैकेट आदि सस्ते दाम पर मिलते हैं।

यहां से खरीदारी कर के आप अपने फैशन को बनाए रख सकते हैं। संडे के दिन सरोजनी मार्केट में काफी भीड़ होती है।

Pension Department : पेंशनर्स को मिला तोहफा, शुरू हुई ये नई सर्विस

2) लाजपत नगर मार्केट (lajapat nagar market) 

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट (lajpat nagar market)  में आपसे शानदार कपड़े मिलेंगे। यहां आपको सबसे शानदार क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। इसके साथ ही कीमत भी कम होती है।

3) चांदनी चौक  (chandni chowk market) 

दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट का नाम चांदनी चौक (chandni chowk market) है। यहां शादी के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। दिल्ली के लाल किले के बारे में जैसे लोग जानते हैं वैसे ही लोग चांदनी चौक के बारे में जानते हैं। इस बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग केवल दिल्ली से ही नहीं बल्कि दिल्ली ले बाहर से भी आते हैं।

Gold Silver Price Today : सातवें आसमान में पहुंचे सोने के भाव, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी रकम

मजनू का टीला (majnu ka tila), जनपथ मार्केट, सदर बाजार (sadar bajar), सेंट्रल मार्केट, पहाड़गंज मार्केट (paharganj market) में आपके सबसे सस्ते कपड़े मिल जाएंगे। यहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपको अच्छे क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे।