Delhi Furniture Market : अब फर्नीचर खरीदने के लिए नहीं खर्च करने होंगे लाखों रुपए, बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे बेड सोफा तथा अन्य फर्नीचर आइटम
HR Breaking News : (Delhi Cheapest Furniture Market) देश की राजधानी दिल्ली में कई फेमस बाजार है जिनके चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए हैं। अगर आप भी फर्नीचर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में बसे उस फर्नीचर बाजार (Cheapest Furniture Market) के जो भारत का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार माना जाता है। राजधानी दिल्ली में बसे इस बाजार में हर तरह का फर्नीचर मिलता है।
हम बात कर रहे है दिल्ली के कीर्ति नगर मार्केट के बारे में जो दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR News) का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है। दिल्ली के इस बाजार में आपको 1600 से अधिक दुकानें देखने को मिल जाएगी। यहां आप रिटेल और थोक दोनों तरह से फर्नीचर की खरीदारी कर सकते हैं। कीर्ति नगर मार्केट में आपको फर्नीचर का हर एक वैरायटी का सामान मिल जाएगा वह भी बेहद कम दामों में।
कीर्ति नगर मार्केट में इस रेट में मिल जाएगा सामान
अगर आप अपने ऑफिस तथा घर के इंटीरियर (home interior design) को सजाने की सोच रहे हैं और नया फर्नीचर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के कीर्ति नगर बाजार के बारे में इस बाजार में आपको बेहद कम कीमत में फर्नीचर का सामान (furniture items at low price) मिल जाएगा। दिल्ली में बसे इस बाजार में आपको 8000 से शुरू होकर 20000 रूपए तक के एकदम हाई क्वालिटी के सोफा सेट मिल जाएंगे। वहीं, बाहर 50 हजार में मिलने वाला बैड आपको 35 हजार में मिल जाएगा।
Kirti Nagar Market जानें का टाइम और लोकेशन
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट (Kirti Nagar Furniture Market) सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुलती है। यह बाजार कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है। इस बाजार में आप मेट्रो स्टेशन से आसानी से ई-रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं।
