home page

Delhi में है देश का सबसे सस्ता फर्नीचर बाजार, मात्र 20 से 25 हजार में सज जाएगा पूरा मकान, खरीदारी करने के लिए दूर दूर से आते हैं लोग

Cheap Furniture Market Delhi :अगर आप सस्ता फर्नीचर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। दिल्ली में एक ऐसा बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत (Cheap Furniture Market) में बैड, सोफा, टेबल समेत अन्य फर्नीचर मिल जाता है। यहां से अगर आप फर्नीचर की खरीदी करते हैं तो 20 से 25 हजार में ही पूरे घर को सजाया जा सकता है।

 | 
Delhi में है देश का सबसे सस्ता फर्नीचर बाजार, 20 हजार में सज जाएगा पूरा मकान

HR Breaking News (Best Furniture Market)। जब भी बात सस्ती शॉपिंग की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहला ख्याल दिल्ली का ही आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही सस्ता फर्नीचर मिल जाता है। इस मार्केट में आप थोक (Whole Furniture Market in Delhi) के भाव में ही फर्नीचर की खरीदी कर सकते हैं।

राजधानी के इस बाजार से आप मात्र 20 हजार रुपये में ही ट्रक भरकर सामान को लेकर जा सकते हैं। खबर में जानिये इन बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।

 

 

ऑफिस को सजाने के लिए कर सकते हैं मार्केट विजिट

अगर आप अपने घर या ऑफिस को सजाने के लिए सस्ता और स्टाइलिश फर्नीचर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दिल्ली का फतेह नगर-तिलक नगर फर्नीचर मार्केट (Cheap Furniture Market) आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहने वाला है। यह मार्केट पश्चिमी दिल्ली में स्थित रहने वाला है।

 

इसे दिल्ली का सबसे किफायती फर्नीचर बाजार में से एक माना जाता है। यहां पर आपको बेड, सोफा, टेबल, कुर्सियां, अलमारी, और डिजाइनर पर्दों (Fateh Nagar-Tilak Nagar Market) से लेकर हर तरह का फर्नीचर बजट में मिल जाता है।

 

ये हैं बाजार की खासियत

इस बाजार की खासियत यह रहने वाली है कि यहां हर बजट के लिए विकल्प मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर एक डबल बेड 4,000 रुपये (customize Furniture Market) से शुरू हो जाता है। इसके अलावा यहां पर सिर्फ 5,000 रुपये में ही शानदार सोफा मिल जाता है। 2 बीएचके फ्लैट के लिए पूरा फर्नीचर सिर्फ 20,000 रुपये में ही खरीदा जा सकता है। यहां नया और सेकंड-हैंड फर्नीचर दोनों ही उपलब्ध हो जाता है।

 

फर्नीचर को भी करा सकते हैं कस्टमाइज

दिल्ली की इस मार्केट में आपको रेडीमेड फर्नीचर के साथ-साथ कस्टमाइजेशन (customize Furniture Market in Delhi) की सुविधा मिल जाती है। अगर आप अपनी पसंद और साइज के हिसाब से डिजाइन करना चाहते हैं तो ये सुविधा भी आपको इस बाजार में मिल जाती है। यहां पर आप दुकानदार से उसे बनवाकर उपलब्ध करा सकते हैं।

 

यही वजह है कि यहां न सिर्फ दिल्ली, (Whole Furniture Market in Delhi) बल्कि आसपास के शहरों से भी लोग फर्नीचर खरीदने के लिए आते हैं। एक और बड़ी सुविधा ये है कि दुकानदार घर तक फर्नीचर की डिलीवरी और फिटिंग भी करवा सकते हैं।

 

 

यहां पर मौजूद है मार्केट

फतेह नगर से तिलक नगर (Best Furniture Market) तक फैली दुकानों की लंबी कतारें हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर देती है। दुकानदारों के साथ मोलभाव करने की कला आपको और भी सस्ते दामों में सामान उपलब्ध करा सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है।

ऐसे पहुंच सकते हैं फर्नीचर मार्केट

इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर रहने वाले हैं। जोकि इसे काफी ज्यादा आसानी से पहुंचने के योग्य बनाते हैं। हालांकि, पार्किंग की परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से मेट्रो (Fateh Nagar-Tilak Nagar Market Metro) से जाना बेहतर रहता है।

यह बाजार न सिर्फ दिल्लीवासियों बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए भी पसंदीदा है। ऐसे में अगर आप कम बजट में ही अपने घर को ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो फतेह नगर-तिलक नगर मार्केट (Fateh Nagar-Tilak Nagar Market) को जरूर से विजिट कर सकते हैं । 

पंचकुइयां रोड मार्केट


दिल्ली की पंचकुइयां रोड मार्केट सबसे फेमस फर्नीचर मार्केट (furniture market) में से एक है। यहां दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) के कोने-कोने से लोग आते हैं। इस मार्केट में आपको एकदम वैसा सामान मिलेगा, जिसकी आपको चाह है। 
यहां पर आपको बेहद कम रेट पर सांगवान की लड़की से लेकर इंजीनियरिंग वूड से बना हुआ सामान मिल जाएगा। दिल्ली की इस मार्केट में आपको सिटिंग जूतों वाला रैक, कोट हैंगर, सीढ़ियां, फूल, सोफा, बेड, रैक, सजावट का सामान आदि सब मिलेगा। इस मार्केट में जाने के लिए आपको आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा।  

दिल्ली में अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट (furniture market)


लाजपत नगर फेस 4 में अमर कॉलोनी बाजार भी एंटीक चीजों के लिए फेमस है। यहां से आप प्राचीन चीजों को खरीद सकते हैं, जैसे औपनिवेशिक शैली की आर्मचेयर, बुकशेल्फ, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। यहां से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिश होम-डेकोरेशन का समान खरीद सकते हैं।  ये मार्केट कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और मूलचंद मेट्रो स्टेशन दोनों से थोड़ी ही दूरी पर है। मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह 09:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक ये मार्केट खुली रहती है।