Delhi Market : ये हैं दिल्ली-NCR के सबसे सस्ते मार्केट, 50 रुपये में ला सकेंगे स्वैटर और जैकैट
Cheap markets in Delhi NCR : अब कुछ ही दिनों में कपकपाती सर्दी शुरू होने वाली है और ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के लिए ट्रेंडी कपड़ों का लूक लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप सिर्फ 50 रुपये में स्वैटर और जैकैट ला सकेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली (Cheap markets in Delhi NCR ) के इन मार्केट के बारे में।
HR Breaking News (Cheap markets) देशभर में एक बार फिर सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में लोग सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए अच्छे मार्केट की तलाश में रहते हैं। शापिंग के लिए आप दिल्ली के मार्केट में जा सकते हैं और कम पैसों में बजट फ्रेंडली कपड़े खरीद सकते हैं। आप दिल्ली के इन मार्केट (Cheap markets in delhi) में 50 रुपये में स्वैटर और जैकैट ला सकेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन मार्केट के बारे में।
सरोजिनी नगर मार्केट भी है बेस्ट
आप चाहे तो राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market in Delhi) भी सर्दियों के कपड़ों की शापिंग के लिए जा सकते हैं। जहां पर आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट में आपको बेहद कम दाम में कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन यहां पर सर्दियों के सीजन में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। आप इस मार्केट में सर्दियों में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेट शर्ट मात्र 500 रुपये तक खरीद सकते हैं।
दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट
इसके साथ ही लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। इस मार्केट में विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जो 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि लाजपत नगर मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ा महंगा है। लेकिन यहां पर सस्ते कपड़ों की दुकानें भी काफी हैं। आप इस मार्केट में ऊनी शॉल, लेगिंग्स, और वुलन टॉप्स बेहद कम दाम में मिल जाएंगे।
दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट
अगर आप थोक में खरीदारी करना चाहते हैं या बेहद सस्ते कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो ऐसे में आप दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market in Delhi) जा सकते हैं। इस मार्केट में आप 50 से 200 रुपये तक में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। चांदनी चौक में वुलन फैब्रिक, स्वेटशर्ट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं।
दिल्ली का करोल बाग मार्केट
दिल्ली का करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market in Delhi) समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए जाना जाता है औरयहां पर एक्सेसरीज भी मिलती हैं। यहां पर कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है। दिल्ली के करोल बाग मार्केट में स्कार्फ, दस्ताने, और वुलन जैकेट्स बेहद कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
नोएडा का अट्टा मार्केट
नोएडा के एक मार्केट (Atta Market in Noida) से भी आप सस्ते में कपड़े खरीद सकते हैं। ये नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी अट्टा मार्केट है और इस मार्केट में आप बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली की सस्ती मार्केट्स की तरह ही यहां पर भी वुलन के कपड़े 100 रुपये में मिल जाएंगे।
