Delhi's most expensive market : ये हैं दिल्ली के 5 सबसे महंगे बाजार, लाखों में मिलता है सामान
most expensive market : देश की राजधानी दिल्ली में कई फेमस बाजार है जिनके चर्चे विदेशों तक फैले हुए हैं। राजधानी दिल्ली में कई सस्ते बाजार भी है जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है लेकिन दिल्ली के अंदर सबसे महंगे बाजार भी छिपे हैं जहां लाखों में सामान मिलता है। आइए खबर के अंदर जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे महंगे बाजारों के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News : (most expensive market) राजधानी दिल्ली के अंदर कई पुरानी इमारतें, खूबसूरत गार्डन तथा कई फेमस बाजार भी है जिनके चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए हैं। राजधानी दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां आपको हर सम्मान सस्ते से सस्ता मिल जाएगा वही कई बाजार ऐसे भी हैं जहां हर सामान लाखों में मिलता है। क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के सबसे महंगे बाजार कौन से हैं? चलिए खबर के माध्यम से आज आपको बताते हैं राजधानी दिल्ली में स्थित सबसे महंगे बाजारों (most expensive market in delhi) के बारे में विस्तार से।
ग्रेटर कैलाश मार्केट
दक्षिणी दिल्ली में स्थित ग्रेटर कैलाश मार्केट (Greater Kailash Market) लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। इस मार्केट को GK के रूप में जाना जाता है। यह शहर के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग (Most Popular Shopping) बाजारों में से एक है। यहां का एम ब्लॉक मार्केट जहां आपको अद्भुत कैफे, लाउंज और सैलून मिलेंगे। जो कि दिल्ली के सबसे महंगे बाज़ारों में से एक हैं। यह मार्केट मंगलवार के दिन बंद रहती है।
साउथ एक्सटेंशन
यदि आप दिल्ली वाले हैं, तो आपने साउथ एक्सटेंशन के बारे में जरूर सुना होगा। आपको बता दें की यह राष्ट्रीय राजधानी के सबसे व्यस्त खरीदारी स्थलों (busiest shopping spots of the capital) में से एक है। यह बाज़ार शहर के प्रीमियम वर्ग के बीच पसंदीदा है। इसमें उच्च श्रेणी के डिजाइनर स्टोर, आभूषण शोरूम और उत्तम रेस्तरां हैं। यह बाजार सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो लग्जरी और क्लासी खरीदारी के सामानों पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं।
खान मार्केट
दिल्ली के पॉश इलाके (posh areas of delhi) में स्थित खान मार्केट दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है। खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है। इस मार्केट में आपको आलीशान रेस्ट्रॉन्ट, बुटीक और शोरूम देखने को मिल जाएंगे। वहीं, इस मार्केट में आप को लाखों से लेकर करोड़ों तक में चीजें मिलेंगी। यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहता है।
गैलेरिया
गैलेरिया गुड़गांव के सबसे बिजी इलाके डीएलएफ फेज़ 4 (DLF Phase 4)के बीच स्थित है। यहां आपको मशहूर वॉटर फाउंटेन के आसपास कई फूड हब, सैलून और दुकानें मिलेंगी, जो बाजार का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेल्फी स्पॉट है। इसमें कैफे, ब्रांडेड दुकानें,इलेक्ट्रॉनिक स्टोर,और रेस्तरां का अच्छा मिश्रण है। जो की एक बहुत एक्सपेंसिव जगहों में शामिल हैं।
कनॉट प्लेस
दिल्ली का कनॉट प्लेस (Connaught Place, Delhi) देश का सबसे महंगा कार्यालय बाजार (expensive office market) बना हुआ है। इतना ही नहीं कनॉट प्लेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर होने के चलते इसकी गिनती भारत के सबसे महंगे ऑफिस मार्केट (India's most expensive office markets) के तौर पर की जाती है। यहां देश और दुनिया की सबसे महंगी ब्रांड भी उपलब्ध है। जो कि करोड़ों से लेकर अरबों तक जाती है।
