रोज इस्तेमाल होने वाली हरी मिर्च को खाते वक्त मत भुलना ये बात, वरना इन 10 परेशानियों से नहीं बच पाएगें आप

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Green Chilli Side Effects: हरी मिर्च काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जी है, इसके बिना कई रेसेपीज का टेस्ट नहीं आता. ये कई पोषक तत्वों का रिच सोर्स है जिनमें कैप्साइसिन (Capsaicin), अल्कलॉइड (Alkaloids), फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids), फेनोलिक (Phenolics), एसेशियल ऑयल्स (Essential Oils), टैनिन (Tannins), स्टेरॉयड (Steroids) शामिल हैं. इसे सीमित मात्रा में खाएंगे तो सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं, लेकिन अगर आपने इसका सेवन हद से ज्यादा किया तो गंभीर नतीजे आने की आशंका पैदा हो जाएगी.
ज्यादा हरी मिर्च ज्यादा खाने के 10 नुकसान:
1. आंतों में दर्द: हरी मिर्च में मौजूद कैप्सेसिन (Capsaicin) नामक कंपाउंड होता है जो आंतों में दर्द का कारण बन सकता है.
2. पेट में हाई फोलिक एसिड: अधिक मात्रा में हरी मिर्च खाने से पेट के फोलिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है.
3. हाई ब्लड प्रेशर: हरी मिर्च में कैप्सेसिन की मौजूदगी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है
4. नींद की कमी: हरी मिर्च के सेवन से नींद की समस्या हो सकती है, क्योंकि ये शरीर में ज्यादा गर्मी पैदा कर सकता है.
5. मेंटल प्रॉब्लम्स: ये मसाला भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर कर सकता है, जैसे कि तनाव और चिंता बढ़ सकती है.
6. एसिडिटी: हरी मिर्च खाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है. इसलिए इसे कम मात्रा में खाएं.
7. गैस्ट्रिसाइटिस: कैप्सेसिन को अधिक मात्रा में खाने से गैस्ट्रिसाइटिस की समस्या हो सकती हैं.
8. दस्त: हरी मिर्च के सेवन से दस्त की परेशानी हो सकती है क्योंकि ये आंतों पर बुरा असर डालती है.
9. टीबी: जिन लोगों को पहले से टीबी की बीमारी है उन्हें हरी मिर्च नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे तकलीफ बढ़ जाएगी.
10. मुंह में जलन: कैप्सेसिन अधिक मात्रा में खाने से मुंह में जलन की शिकायत हो सकती है.