home page

FSSAI guidelines : अखबार में खाना पैक करने वालों को लेकर FSSAI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन, वेंडर और कंज्यूमर जरूर जान लें

FSSAI guidelines : फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़े स्वास्थ्य जोखिमों का हवाला देते हुए अखबार में खाना पैक करने वालों को लेकर कुछ जरूरी गाइडलाइन तैयार की है, पूरी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे खबर के साथ अंत तक।
 | 
FSSAI guidelines : अखबार में खाना पैक करने वालों को लेकर FSSAI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन, वेंडर और कंज्यूमर जरूर जान लें

HR Breaking News (ब्यूरो)। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया(FSSAI) के सीईओ जी कमला वर्धन राव ने देशभर के कंज्यूमर्स और फूड वेंडर्स से खाद्य पदार्थों की पैकिंग, उन्हें परोसने और स्टोरेज के लिए अखबारों का उपयोग तुरंत बंद करने का आग्रह किया है. उन्होंने भोजन को लपेटने या पैकेजिंग करने के लिए अखबार के उपयोग पर चिंता व्यक्त की और इस प्रैक्टिस से जुड़े हेल्थ रिस्क (health risk) के बारे में भी बताया.


अगर आप भी खाद्य पदार्थों की पैकिंग के लिए अखबार का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइएगा. दरअसल, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने बड़े स्वास्थ्य जोखिमों का हवाला देते हुए फूड वेंडर्स और कंज्यूमर्स से खाद्य पदार्थों की पैकिंग, उन्हें परोसने और स्टोरेज के लिए अखबारों का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है. एफएसएसएआई (FSSAI) इस संबंध में नियमों की निगरानी और उन्हें लागू करने के लिए राज्य खाद्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

एफएसएसएआई के सीईओ जी कमला वर्धन राव ने देशभर के कंज्यूमर्स और फूड वेंडर्स से खाद्य पदार्थों की पैकिंग, उन्हें परोसने और स्टोरेज के लिए अखबारों का उपयोग तुरंत बंद करने का आग्रह किया है. उन्होंने भोजन को लपेटने या पैकेजिंग करने के लिए अखबार के उपयोग पर चिंता व्यक्त की और इस प्रैक्टिस से जुड़े हेल्थ रिस्क के बारे में भी बताया.
 

 

 

प्रिटिंग इंक में सीसा और भारी धातुओं सहित केमिकल शामिल


फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई ने बुधवार को चेतावनी दी कि अखबारों में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में ज्ञात नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों वाले विभिन्न बायोएक्टिव मैटेरियल होते हैं, जो भोजन को दूषित कर सकते हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. एफएसएसएआई ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रिटिंग इंक में सीसा और भारी धातुओं सहित केमिकल शामिल हो सकते हैं, जो भोजन में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे समय के साथ गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो सकते हैं.

 

 

 

खाद्य जनित बीमारियों का कारण बन सकते हैं अखबार


एफएसएसएआई ने कहा, ‘‘इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान अखबारों को अक्सर विभिन्न एनवायरमेंटल कंडीशन का सामना करना पड़ता है, जिससे वे बैक्टीरिया, वायरस या अन्य रोगजनकों द्वारा संदूषित हो सकते हैं, जो भोजन में ट्रांसफर हो सकते हैं और संभावित रूप से खाद्य जनित बीमारियों (Foodborne Illnesses) का कारण बन सकते हैं.’’
 

 

 

रेगुलेशंस भी अखबारों के इस्तेमाल पर लगाता है प्रतिबंध


एफएसएसएआई ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंजर्ड (पैकेजिंग) रेगुलेशंस, 2018 को नोटिफाई किया है जो भोजन के स्टोरेज और लपेटने के लिए अखबारों या इसी तरह की सामग्री के उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लगाता है. इस रेगुलेशंस के मुताबिक, अखबारों का उपयोग न तो भोजन को लपेटने, ढकने या परोसने के लिए किया जाना चाहिए और न ही तले हुए भोजन से अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए किया जाना चाहिए.

News Hub