gurugram : गुरुग्राम की इस मार्केट में मिलता है इंटीरियर का सबसे सस्ता सामान
HR Breaking News : (Banjara Market Gurgaon) अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के इंटीरियर को बदलने के लिए और एक ट्रेंडी लुक देने के लिए नया फर्नीचर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुग्राम की नंबर वन मार्केट के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में इंटीरियर डेकोरेट का सामान मिल जाएगा। जी हां, गुरुग्राम के सेक्टर 70 में एक ऐसा बाजार है जहां आपको हर फर्नीचर का सामान तथा इंटीरियर का सबसे सस्ता सामान मिल जाएगा। आइए खबर में जानते हैं गुरुग्राम की इस बेहतरीन मार्केट (best market of Gurugram) के बारे में विस्तार से।
यह बाजार अपनी वैरायटी और बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां पर मिलने वाले सभी सामान खासतौर पर घर को एक नया लुक देने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं।
घर सजाने का सामान मिल जाएगा सस्ते में
इस बाजार में आपको लकड़ी के टेबल, हैंडमेड वॉल पेंटिंग, खूबसूरत टेबल लैंप, और बहुत सारे स्टाइलिश और फंकी डेकोर आइटम्स मिलते हैं जो आपके घर को एक नया रूप देने में मदद करते हैं।
बाजार का आकर्षण यह है कि यहां मिलने वाले सभी आइटम्स बजट के अंदर होते हुए भी देखने में बेहद आकर्षक और ट्रेंडी होते हैं। बजट में घर सजाने के लिए यह स्थान शहरवासियों के बीच एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन चुका है।
इस मार्केट में क्या है खास?
बंजारा मार्केट में आपके घर सजाने का हर एक सामान (home decor item) मिल जाएगा। फिर चाहे वह किचन का समान हो या हो बाथरूम का सामान। दूसरी मार्केट में जो समान आपको 10,000 में मिल रहा है, वो यहां पर आपको 5000 के अंदर मिल जाएगा।
इस तरह पहुंचे बंजारा मार्केट
बंजारा मार्केट (Banjara Market) जाने के लिए राजीव चौक से येलो लाइन लेके सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन (Sikandarpur Metro Station) के लिए मेट्रो लेनी पड़ेगी, फिर वहां से आपको मेट्रो चेंज करके रैपिड मेट्रो के लिए इंटरचेंज (Interchange for Rapid Metro) करना पड़ेगा। फिर वहां से आप सेक्टर 54 या 56 चौक पर उतरकर वॉक करते बंजारा मार्केट जा सकते हैं।
आप चाहें तो ऑटो रिक्शा भी ले सकते हैं। अगर आप मार्केट में जाने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड पर जाने से बचे क्योंकि छुट्टी के दिन यहां पर काफी भीड़ रहती है।
