Health tips : पानी पीते वक्त भूलकर भी ना करें ये 3 काम, पड़ जाएगे लेने के देने

HR Breaking News : पानी को अमृत कहा जाता है, यह शरीर को हेल्दी और फिट रखने में मदद करता है। पानी बॉडी को हाइड्रेट करता है और एक सही तापमान बनाए रखने में मदद करता है। आंख, नाक, मुंह, टिश्यू और अंगों में नमी बनाए रखने के लिए इस अमृत की जरूरत होती है। पानी की कमी से सेल्स को ऑक्सीजन और पोषण मिलना बंद हो सकता है।
पानी के इन सभी फायदों के बावजूद क्या पानी पीने से गले का कैंसर हो सकता है? जी हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है, अगर आप गलत तरीके से पानी पीते हैं। पानी कैसे पीना चाहिए और इस दौरान कौन-सी गलती नहीं करनी चाहिए।
पानी पीते हुए ना करें 3 आम गलती -
1. प्लास्टिक बोतल के पानी से कैंसर
प्लास्टिक बोतल में रखा पानी पीने से मना किया है। उनके मुताबिक, ताजा स्टडी में देखा है कि बोतल में रखे पानी में माइक्रोप्लास्टिक (microplastic) का लेवल बहुत ज्यादा होता है। ये प्लास्टिक का कचरा है, जो 5 एमएम से भी छोटा होता है। रिसर्च में 11 बोतलबंद पानी के ब्रांड के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 93 प्रतिशत सैंपल में माइक्रोप्लास्टिक (microplastic) मिली। वैज्ञानिकों को स्टडी के 80 प्रतिशत लोगों के खून में भी माइक्रोप्लास्टिक (microplastic) पॉल्यूशन मिला। जो शरीर में घूमकर अंगों में इंफ्लामेशन व नुकसान पहुंचा सकता है और गले व अन्य कैंसर बना सकता है।
How much water should one drink in a day?
मिट्टी के घड़े में भरें उबला हुआ पानी -
हमारी डाइट का अधिकतर हिस्सा एसिड और टॉक्सिन बनाता है। मिट्टी अल्कलाइन होती है, जो एसिडिक फूड के साथ बैलेंस बनाकर पीएच लेवल को सही रखती है। इसलिए मिट्टी के घड़े का पानी एसिडिटी और पेट की दिक्कतें दूर करता है। यह केमिकल फ्री होता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट (Metabolism Boost) करता है।
इन बर्तन से पी सकते हैं पानी -
- चांदी का गिलास
- पीतल का बर्तन
- तांबे का गिलास (सीमित मात्रा में)
- स्टील का साफ गिलास
2. Do not drink water in a hurry
जल्दी-जल्दी पानी गटकने से हाइड्रेशन में मदद नहीं मिलती। जल्दबाजी में पानी पीने से इसकी सारी अशुद्धियां सीधा किडनी और ब्लैडर में पहुंचकर जम जाती हैं। जब आप धीरे-धीरे आराम से पानी पीते हैं तो यह डायजेस्टिव सिस्टम (digestive system) को मजबूत बनाता है और मेटाबॉलिज्म सुधारता है।
3. Do not drink water while standing
आयुर्वेद के अनुसार खड़े होकर पानी पीने से यह सीधा पेट के निचले हिस्से में जाता है, जिससे आपको पानी के पोषक तत्व नहीं मिल पाते। पानी पीने का सही तरीका बैठकर कमर सीधी करके पीना है। इससे पेट और गट को सपोर्ट मिलता है और वो पानी के सारे पोषक तत्व सोख पाते हैं।