home page

Delhi की 5 मार्केट्स में ऑनलाइन से भी सस्ता मिलेगा सामान, 100 रुपये में मिल जाता है अधिकतर सामान

Diwali Shopping Market : बीते दिनों हुई बरसात के बाद से देश के कई इलाकों में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। अगर आप भी सर्दियों के लिए कपड़े शॉपिंग करना चाहते हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश में है जहां आपको काफी ज्यादा सस्ता सामान मिल सके तो हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के उन पांच बाजारों के बारे में जहां आप सो रुपए में कर सकते हैं काफी ज्यादा खरीदारी।

 | 
Delhi की 5 मार्केट्स में ऑनलाइन से भी सस्ता मिलेगा सामान, 100 रुपये में मिल जाता है अधिकतर सामान

HR Breaking News - (Diwali Shopping Market) भारत देश में कई फेमस बाजार है जिनके चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए हैं। अगर आप भी सस्ते सामान की खरीदारी करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में छिपे उन पांच बाजारों के बारे में जहां आपको ऑनलाइन से भी ज्यादा सस्ता सामान मिल जाएगा। दिल्ली के इन बाजारों में खरीदारी करने के लिए आपके शहर के बड़े-बड़े दुकानदार भी आते हैं।

ऑनलाइन सामान की खरीदारी (shopping goods online) करने पर आपको कई ऑफर्स मिल जाते हैं इसी वजह से कई लोग ऑनलाइन खरीदारी करना काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कई ऐसे बाजार भी है जहां ऑनलाइन से भी सस्ता सामान मिलता है।


सरोजिनी नगर मार्केट 

​सरोजिनी नगर  शॉपिंग के लिए बेस्ट (Sarojini Nagar Market) जगह है। यहां आपको लाइट्स, तोरन, फूल, कपड़े और डेकोरेटिव आइटम्स की बहुत बड़ी रेंज मिल जाएगी। ध्यान रहे, यहां बार्गेनिंग जरूर करनी चाहिए। रिश्तेदारों को देने के लिए यहां से आपको आराम से गिफ्ट मिल जाएंगे।


करोल बाग मार्केट  

​करोल बाग मार्केट भी शॉपिंग के लिए काफी फेमस (Karol Bagh Market) है। यह जगह होलसेल मार्केट जैसी है, इसलिए यहां सामान किफायती दामों में मिलता है।


चांदनी चौक मार्केट  

अगर आप सस्ती और किफायती  शॉपिंग (Chandni Chowk Market)करना चाहते हैं तो चांदनी चौक की दरीबा कलां मार्केट बढ़िया विकल्प है। यहां होम डेकोर और डेकोरेशन के सामान की भरमार है। मोलभाव करना न भूलें। 


भागीरथ पैलेस  

चांदनी चौक से आगे भागीरथ पैलेस  लाइट्स और डेकोरेशन (Bhagirath Palace Market) का हब है। यहां झालर, लैंप्स, झूमर, मोमबत्तियां, बंदनवार और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बहुत आसानी से मिल जाते हैं। यह जगह इलेक्ट्रिक मार्केट के नाम से भी जानी जाती है।


अट्टा मार्केट 

अगर दिल्ली के अलावा भी आप नोएडा से शॉपिंग करना चाहते हैं, तो नोएडा का अट्टा मार्केट भी दिवाली शॉपिंग के लिए बेहतरीन और किफायती जगह है। यहां रंगोली कलर्स, पेंटिंग्स, लाइट्स और सजावटी सामान बहुत सस्ते में मिल जाते हैं। अट्टा के पीछे इंदिरा मार्केट भी है, जो बजट शॉपिंग के लिए फेमस है।