Noida की इन 4 मार्केट में मिलता है दिल्ली से भी सस्ता सामान, थोड़े से पैसों में हो जाएगी सालभर की शॉपिंग
Noida Market : अगर आप भी शॉपिंग करने की शौकीन है और किसी ऐसी मार्केट की तलाश कर रहे हैं जहां आपको सस्ते से भी सस्ता सामान मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली से सटे इलाके नोएडा कि उन चार बाजारों के बारे में जहां आपको बेहद सस्ता सामान मिल जाएगा। नोएडा के इन बाजारों से आप बेहद कम पैसों में कर सकते हैं साल भर की शॉपिंग।
HR Breaking News - (Noida cheapest Market) जब भी सस्ते बाजारों का जिक्र होता है तो ज्यादातर लोगों के मन में राजधानी दिल्ली का नाम आता है क्योंकि यहां कई ऐसे बाजार है जहां आप सस्ते से सस्ता सामान मिलता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा के उन चार बाजारों के बारे में जहां आपको दिल्ली से भी सस्ता सामान मिल जाएगा। नोएडा के इन बाजारों में आपको कम कीमत में काफी ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि सस्ती शॉपिंग करने के लिए नोएडा के इन बाजारों में लोग दूर-दूर से आते रहते हैं।
अगर आप भी एक अच्छे से ट्रेंडी स्टाइल के कपड़ों की बजट फ्रेंडली बाजारों से शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन मार्केट के बारे में जहां आप साल भर की शॉपिंग भी कर लेंगे और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा।
नोएडा का अट्टा बाजार
दिल्ली में सस्ती शॉपिंग के लिए कई बाजार हैं, जहां पर कम से कम रुपयों में शॉपिंग की जा सकती है। ऐसा ही एक बाजार नोएडा के सेक्ट्रर (atta bazaar of noida)18 में भी है, जहां पर दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार (Sarojini Nagar Market in Delhi) की तरह ही सस्ते कपड़े मिल जाते हैं। यह बाजार नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे लगता है। यहां से आप 100 रुपये की शुरुआती कीमत में वुलन के कपड़े खरीद सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
नोएडा सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market) को नोएडा की दूसरी बडट फ्रेंडली मार्केट भी कहा जाता है। यहां पर सर्दी और गर्मी दोनों ही सीजन में अपने बजट के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट से ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा सकती है। यहां पर लड़कियों के कपड़े सस्ते में मिल जाते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 250 रुपये से हो जाती है।
सुनहरी मार्केट
सर्दियों के सीजन में शादियां भी खूब होती हैं। शादी के लिए अगर आपको अर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदनी है तो सुनहरी मार्केट (Sunehri Market) सबसे बेस्ट है। यहां पर अच्छी दुकानों के साथ साथ फेरीवाले और छोटी दुकानें भी मिल जाती हैं। अगर किफायती दाम में अच्छी चीज खरीदना चाहते हैं तो यहां पर 500 से 1000 रूपये तक में अच्छी ज्वेलरी मिल जाती है।
जगत फार्म मार्केट
नोएडा में जगत फार्म मार्केट (Jagat Farm Market in Noida) में भी शॉपिंग की जा सकती है। इस मार्केट से कम बजट में भी पैसों में लहंगे, सूट, साड़ी के अलावा फॉर्मल्स भी खरीद सकते हैं। जगत फार्म मार्केट में सूट, साड़ी और कुर्ती की कीमत 500 से लेकर 4000 हजार तक हो सकती है। इससे ज्यादा महंगी शॉपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑप्शन मिल जाते हैं।
