Noida में इन 4 जगहों पर रात 10 बजे के बाद कभी नहीं होती रात, विदेशों जैसा रहता है माहौल
Noida Night Life :देश में घूमने के शौकिन लोगों की कमी नहीं है। कई ऐसे लोग हैं जो नाइटलाइफ को ऍन्जाय करने के लिए बेस्ट जगहों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में नोएडा की कई जगहें अपनी नाइटलाइफ (Noida Night Life) के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है। यहां पर कई ऐसी जगहें हैं,जहां आप पूरी रात दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। आज हम आपको नोएडा(Best Night Life in Noida) के बेस्ट क्लबों के बारे में बताने वाले है जहां आप देर रात तक नाइट लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

HR Breaking News - (Noida Nightlife) नोएडा दिन में देखने में जितना हसीन है, रात को उसकी खूबसूरती उतनी ही बढ़ जाती है। अगर आप भी अपनी दिन की थकान को उतारने के लिए दोस्तों के साथ रात को नाइटआउट पर जाना चाहते हैं या फिर पार्टी करना चाहते हों तो नोएडा की ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। नोएडा (Noida city nightlife) की इन जगहों पर शाम होते ही युवाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। दिन में तो नोएडा की ये जगहें हसीन लगती ही है और रात होते होते ये जगहें और भी रंगीन हो जाती हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
नोएडा पब एक्सचेंज भी है बेस्ट-
ज्यादातर यंगस्टर्स तो हमेशा ही नाइटलाइफ को ऍन्जाय करने के लिए बेस्ट जगहों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में नोएडा के सेक्टर 18 में पब (Pubs in Sector 18 Noida) एक्सचेंज दिल्ली एनसीआर का सबसे बेस्ट क्लब है। यहां पर आप दोपहर 12:30 से रात 11:55 बजे तक फूलऑन मौज मस्ती कर सकते हैं। शराब के शौकिन लोग भी इस जगह पर खूब आते हैं,क्योंकि यहां शराब की अलग-अलग वैरायटी मिलती है। नोएडा का ये मशहुर क्लब (noida clubs and restaurants) में स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है।
इस क्लब (Noida Best Pubs) में एक लाइव बैंड है जो लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है। यहां पर आपको लगभग हर प्रकार की ड्रिंक(cocktail party enjoy) मिल जाती है और इनकी कीमतें ग्राहकों की मांग पर डिपेंड होती है। यंगस्टर्स के लिए यह जगह एकदम बेस्ट है। इस क्लब में दो लोग 1400 रुपए में ड्रिंक्स के साथ भरपेट भोजन कर सकते हैं।
ब्लू क्लब और लाउंज की खासियत-
इसके अलावा भी नोएडा में कई बेस्ट क्लब (best clubs in noida)और रेस्टोरेंट है। अब हाल ही में नोएडा के सेक्टर 18 में ही बना है ब्लू क्लब और लाउंज (Blue Club and Lounge)भी नोएडा के बेस्ट क्लब की कैटेगरी में आता है। यह जगह रात में एकदम रंगीन हो जाती है और यहां का माहौल एकदम विदेशों जैसा हो जाता है। आप चाहे तो यहां अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी एंजॉय कर सकते हैं। नोएडा का ये क्लब नाइट आउट के लिए एकदम परफेक्ट प्लेस है। आपको इस क्लब के फूड्स को जरूर टेस्ट करना चाहिए। इस क्लब में दो लोग कुल 1800 रूपए में फूल ऑन मस्ती कर सकते हैं।
क्लब 44 की नाइटलाइफ
क्लब 44 भी नोएडा के बेस्ट क्लब (clubs in noida) में शुमार है। ये क्लब यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस है। इस क्लब की एक खासियत यह है कि एंट्री अमाउंट पूरी तरह से आपके बजट में है। इसलिए आप अपने बजटनुसार या फिर आप कोई स्टूडेंट हैं, तो आप यहां आसानी से जा सकते हैं। टाइमिंग की बात करें तो इस क्लब (Noida Club 44) में आप सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक मौज मस्ती कर सकते हैं। इसके साथ ही इस क्लब में स्टाइलिश फर्नीचर के साथ क्लब में इनडोर और आउटडोर बैठने की भी व्यवस्था है।
द आयरिश हाउस क्लब -
नाइटलाइफ (noida ke nightlife clubs)को ऍन्जाय करने के लिए द आयरिश हाउस भी बेस्ट है। इस क्लब की रात काफी रंगीन होती है। ये क्लब नोएड़ा के सेक्टर 18 (The Irish House)में बना हुआ है। रात के समय में तो इस क्लब की खुबसूरती देखने लायक होती है। वैसे तो इस क्लब में काफी कुछ देखने लायक है, लेकिन रात के समय में इस क्लब में कांच की रंग बिरंगी खिड़कियां आपको खूब आकर्षित करेंगी। विदेशों जैसा फिल कराने के लिए यहां कॉन्टिनेंटल, यूरोपीय और अमेरिकी फूड उपलब्ध है। इसके साथ ही यहां शाम 56 बजे से रात 8 बजे तक कुछ ड्रिंक्स भी ऑफर की जाती हैं। इस क्लब में भी आप दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं।