Delhi के इन बाजारों में 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में मिल जाते हैं सुंदर कपड़े, पहले ही कर लें सर्दियों की शॉपिंग
HR Breaking News : (Delhi market) नवरात्री के दिन चल रहे हैं और अब कुछ ही दिनों में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा और फिर दिवाली का त्योहार आ जाएगा। अगर आप भी इन दिनों के लिए शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली (Delhi Cheap Market) के कुछ मार्केट जो दुनियाभ में फेमस है। आप दिल्ली के उन मार्केअ में बेहद सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं। अब कुछ ही दिनों में सर्दियां भी आने को है तो आप इन मार्केट में सर्दियों के कपड़ों की भी शापिंग कर सकते हैं।
सरोजनी नगर मार्केट क्यों है मशहुर
दिल्ली में सस्ते से सस्ता सामान खरीदने में सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) टॉप पर आता है। दिल्ली के इस बाजार में आप 10 रुपये से लेकर 1000 हजार रुपये तक बेहद सस्ता और अच्छा सामान ले सकते हैं। अगर आप दिवाली के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो एक बार आपको दिल्ली के इस बाजार में जरूर विजिट करना चाहिए। खासतौर पर इस मार्केट में सर्दियों में ज्यादा सामान देखने को मिल जाता है।
जा सकते हैं लाजपत नगर मार्केट
सरोजनी नगर के बाद लाजपत नगर बाजार (Lajpat Nagar Market) दुसरे नंबर पर आता है। यहां पर आपको हर तरह की दुकान देखने को मिल जाती हैं। सोमवार को यह मार्केट (Cheapest Market Delhi ) बंद रहता है। आप इस मार्केट में अगर मंगलवार को जाते हैं तो आपको नया कलेक्शन देखने को मिल जाता है, क्योंकि सभी दुकानों पर मंगलवार को नया सामना खोला जाता है। आप इस मार्केट में विंटर के कपड़े 100 रुपये से 500 रुपये तक अच्छी क्वालिटी के खरीद सकते हैं।
कौन सा है दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट (Delhi's Chandni Chowk Market) में साल भर रौनक लगी रहती है। चांदनी चौक मार्केट पर ब्राइडल लहंगे हर दाम में मिल जाते हैं। साथ ही सर्दियों के कपड़े भी इन दुकानों पर सही रेंज में मिल जाते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग यहां पर ट्रेडिशनल कपड़ों की शॉपिंग के लिए जाते हैं। अगर आप भी वुलन सूट, स्वेटशर्ट, स्कार्फ, जैकेट और जूते खरीदना चाहते हैं तो इस बाजार से आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।
कनॉट प्लेस मार्केट भी है फेमस
दिल्ली में वैसे तो कई ऐसे लोग है, जो कनॉट प्लेस (Connaught Place) घूमने जाते हैं। आपको इस मार्केट में एक से एक बड़े ब्रांड का आउटलेट देखने को मिल जाता है। वहीं, इसकी दूसरी साइड में पालिका बाजार लगता है। पालिका बाजार (Delhi palika market) में आप 300 रुपये में भी शॉपिंग कर सकते हैं। बता दें कि यह मार्केट जमीन के नीचे बनी हुई है। इस मार्केट में लोग अच्छे दाम में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। आप नए साल के लिए भी इस बाजार से शॉपिंग कर सकते हैं।
