Gurugram की इस मार्केट में 1000-1200 में मिलती है 10 हजार वाली चीज, दिवाली तक चल रहा खास ऑफर
Gurugram market : अगर आप भी शॉपिंग करने के लिए किसी सस्ती मार्केट की तलाश में है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुग्राम कि उसे मार्केट के बारे में जहां 10000 में मिलने वाली चीज मिलती है हजार या 1200 रुपए में गुरुग्राम की इस मार्केट में यह ऑफर केवल दिवाली तक चल रहा है।
HR Breaking News : (Gurugram Cheapest Market) त्योहारी सीजन हर रोज नजदीक आता जा रहा है। ऐसे मे अगर आप भी शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे है और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे है जहां आपको ब्रांडेड सामान भी काफी कम कीमत में मिल जाएं। आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको फर्नीचर से लेकर कपड़ो तक हर एक सामान बेहद कम कीमत में मिल सकता है। अगर बात करें नए और अच्छे फर्नीचर की तो आज हम बताते हैं आपको कहा जाना चाहिए।
गुरुग्राम के सेक्टर 70 में स्थित पुराना बंजारा मार्केट (Old Banjara Market) अभी तक सबसे मशहूर बाजारों में से एक है। यहां आप कुछ भी बड़े ही सस्ते दामों में ले सकते हैं। जो टेबल-कुर्सी आपको आपने नजदीकी दुकान पर 5000 से 10000 में मिलती होगी वो यहां आपको 800 से 1200 रु में मिल जाएगी। अगर घर में कुछ एंटीक चाहते हैं तो चलिए जानते हैं क्या खरीद सकते हैं यहां से।
घर में नहीं है शीशा तो खरीद लें यहां से
आजकल आपने इन्फ्लुएंसर्स की वीडियोस में एक बड़ा शीशा देखा होगा, जिसे ड्रेसिंग मिरर (dressing mirror) भी कहते हैं। जो या तो डेक्रेशन के काम आता है साथ ही इसमें आप अपना पूरा कम्प्लीट लुक देख सकते हैं। यही मिरर आपको यहां 1200 रु का मिल जाएगा।
बंजारा की मार्केट (Banjara's Market) में दीदी का कहना है की जहां आपको और जगह ये शीशा 12000 में मिलेगा, वहीं यहां ओल्ड बंजारा मार्केट में ये 1200 रु में मिल जाएगा। ये शीशे किसी भी साइज में किसी भी शेप में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही दीदी का कहना था कि इसमें स्क्रेच भी नहीं पड़ेगा।
दिवाली से पहले का फर्नीचर
ओल्ड बंजारा मार्केट (Old Banjara Market) में आपको फर्नीचर पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा, उनका कहना है आप दिवाली से पहले आओ डिस्काउंट मिलेगा और बहुत अच्छा और सस्ता फर्नीचर मिलेगा। यहां काफी ज्यादा कलेक्शन है, आपको 10 से 12 हजार का अच्छी लकड़ी और शीशम की लकड़ी का फर्नीचर (Sheesham Wood Furniture) मिलेगा। वहीं 5 से 7 हजार में टेबल आपको शीशम की लकड़ी की मिल जाएगी। इनके पास भरभर ऐसा सामान यहां रखा है।
इंटीरियर को सजाने के लिए घड़ियां, सीनरी
घरों को सजाने (Furniture to decorate homes) के लिए अगर आप भी कुछ अच्छा और यूनीक देख रहे हैं, तो आपको यहां घड़ियां काफी प्यारी-प्यारी और न्यू डिजाइन की मिलेंगी, वहीं यहां सीनरी बुद्धा, गणेश मुख की मिलेंगी। दीदी ने कहा यहां काफी सारे गिफ्ट्स आपको मिल जाएंगे ,लेकिन इसके लिए आपको डी मार्ट के पास ओल्ड बंजारा मार्केट (Old Banjara Market) आना पड़ेगा।
यहां किचन के लिए मिलेंगी प्लेट्स और बॉल्स
अगर किचन की क्रॉकरी (kitchen crockery) को एक अच्छा डिजाइन देना चाहते हैं, चाहते हैं कुछ यूनीक स्टाइल टेबल पर दिखे तो यहां आपको वो भी आसानी से मिल जाएगा।
दीदी का कहना है जहां ऑनलाइन आपको प्लेट्स 700 रु की मिलती हैं, वहीं यहां यही प्लेट्स 200 रु की मिलेंगी। वहीं यहां बॉल्स भी काफी सस्ते हैं, 350 रु का सेट मिलेगा। इसमें हर तरह के कलर भी देख सकते हैं। वहीं यहां छोटे से लेकर बड़े साइज की प्लेट्स भी मिल जाएंगी।
कैसे पहुंचे ओल्ड बंजारा मार्केट
आप दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (metro yellow line) पकड़कर IFFCO चौक मेट्रो स्टेशन या एम.जी. रोड मेट्रो स्टेशन (MG Road Metro Station) तक पहुंच सकते हैं। वहां से आप ऑटो/कैब लेकर आसानी से ओल्ड बंजारा मार्केट जा सकते हैं।
गुरुग्राम के किसी भी हिस्से से ऑटो, ई-रिक्शा या कैब बुक करके सीधा मार्केट पहुंचा जा सकता है।
अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो NH-48 (Delhi-Gurugram Expressway) के रास्ते कैब लेना सबसे आसान होगा।
पास का मेट्रो स्टेशन: यह मार्केट सेक्टर 56 और गोल्फ कोर्स रोड के पास स्थित है, तो अगर आप आसपास हैं तो आसानी से रिक्शा/ऑटो से पहुंच सकते हैं।
