home page

IRCTC Goa Tour Package : रेलवे दे रहा गोवा घूमने का मौका, फ्लाइट, होटल और खाना-पीना सब मिलेगा

दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है। अब आप सस्ते में गोवा का टूर कर सकते हैं। आपको नाश्ते से लेकर डिनर तक का दिया जाएगा। 

 | 
IRCTC Goa Tour Package : रेलवे दे रहा गोवा घूमने का मौका, फ्लाइट, होटल और खाना-पीना सब मिलेगा

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गोवा घूमने से पहले हम सभी अपने दोस्तों के साथ कितने प्लान बनाते हैं, लेकिन आए दिन ऐसे प्लान्स कैंसिल ही होते हैं। कभी पैसे मजबूरी बन जाती है, तो कभी होटल्स बजट के ऊपर चले जाते हैं। लेकिन शायद अब आपका गोवा टूर सफल हो सकता है। जी हां, आईआरसीटीसी आपके और आपके दोस्तों के लिए बढ़िया पैकेज लेकर आया है, सस्ते में आप 3 रात और 4 दिन के लिए इस पैकेज को खरीदकर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

 

 

 

 

 


इसी में आपका फ्लाइट खर्चा होगा, इसी पैकेज में आपको होटल का खर्च भी शामिल होगा। साथ ही आपको नाश्ते से लेकर डिनर तक का भी खाना दिया जाएगा। चलिए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं।

अक्टूबर में लांच किया जाएगा पैकेज


IRCTC का ये पैकेज अक्टूबर में लांच किया जाएगा। इस टूर की शुरुआत 06 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक के लिए होगी, जिसमें यात्रियों को 3 रातों 04 दिन के लिए घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में पर्यटकों के लिए लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से ही की गई है। इसमें आपको तीन स्टार होटल में ठहराया जाएगा। गोवा में घुमाने के लिए आपको एसी गाड़ी भी दी जाएगी।

कहां-कहां घुमाया जाएगा

इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच एवं स्नो पार्क घुमाया जायेगा।

कितना लगेगा किराया


इस टूर पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 30800 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। वहीं, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 31200 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी। वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज की कीमत 37700 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। अगर आप अपने माता-पिता के साथ प्रति बच्चे रहना चाहते हैं, तो उसकी कीमत 27350 रुपए (बेड सहित) और बिना बेड के 26950 रुपए प्रति व्यक्ति है।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग


इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग के लिए के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर में मौजूद आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।