home page

Jaipur night market : हफ्ते में 2 दिन यहां लगती है नाइट मार्केट, रात को मौज मस्ती करने आते हैं लोग

Jaipur Night Market : जयपुर में लगने वाली इस नाइट मार्केट से आप अपनी जरूरत का हर सामान ले सकते है, यह हफ्ते में केवल दो दिन लगती है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 | 
Jaipur night market : हफ्ते में 2 दिन यहां लगती है नाइट मार्केट, रात को मौज मस्ती करने आते हैं लोग

HR Breaking News (नई दिल्ली)। लोग अक्सर दिन में शॉपिंग करना पसंद करते हैं, मतलब उजाले में आप अच्छे से कपड़ों को देख भी लेते हैं और आराम से खरीदारी करके घर भी पहुंच जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें शांति से दिन निकलने के बाद रात में शॉपिंग करना या घूमना-फिरना अच्छा लगता है। इसी को देखते हुए जयपुर में नाइट बाजार शुरू किया गया है। पिछले साल हुई इसी शुरुआत में कई कपड़ों के स्टॉल, खाने की चीजें लगाई गई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

नाइट बाजार का मकसद लोगों को शहर की नाइटलाइफ से भी रूबरू कराना होता है। ऐसे में इंदौर के बाद अब जयपुर शहर भी इस लिस्ट में आ चुका है। अगर आप जयपुर घूमने-फिरने के लिए जा रहे हैं, तो चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार का लुत्फ जरूर उठाएं।
 

​जल महल की पाल लगता है ये बाजार -​


जयपुर में लगे नाइट बाजार को जल महल के पाल पर लगाया जाता है। ये मार्केट शाम 7 बजे से रात के 1 बजे तक लगता है, जो कई सारे फूड स्टॉल्स और कपड़ों के स्टाल्स से जगमगा जाता है। आप झिलमिलाती रोशनी में जल्द महल का फुल मजा ले सकते हैं।
 

​जल महल में जाने जाने की एंट्री फीस -​

नाइट बाजार के लिए एंट्री फीस 50 रुपए प्रति व्यक्ति है। पर्यटकों को 30 रुपए का फूड कॉप्पन दिया जाता है, जिसका उपयोग बाजार में किसी भी स्टॉल में खाना खरीदने के लिए कर सकते हैं। जयपुर में चौपाटी की एंट्री फीस 10 रुपए है।

खाने का स्टॉल -​

पर्यटक यहां राजस्थानी, पंजाबी और साऊथ इंडियन खाने का मजा ले सकते हैं। राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाकार यहां लोकनृत्य करते हुए भी नजर आएंगे। यहां राजस्थानी नृत्य, कठपुतली नृत्य, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के साथ राजस्थानी लोकनृत्य, कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, कच्ची घोड़ी व पंजाबी ढोल भी पेश किया जाता है।
 

​जल महल नाइट मार्केट की दुकानें -​

40 फूड स्टॉल के अलावा करीब 150 हैंडीक्राफ्ट और अन्य तरह की दुकानें यहां लगाई गई हैं। परिवार के साथ पहुंचे यहां लोग कल्चर नाइट का लुत्फ उठा सकते हैं। जयपुर कई चीजों के लिए भी काफी फेमस है। अगर आप जयपुर की अलग-अलग मार्केट से खरीदारी कर रहे हैं, तो बेहतर होगा आप यहां से एक ही जगह पर अपनी पसंद की सारी चीजें खरीद लें। यहां हस्तशिल्प, जयपुरी रजाई, सांगानेरी की चादरें, ट्रेडिशनल ज्वेलरी मिट्टी और तांबे के बर्तन, नीली मिट्टी के बर्तन, जयपुरी जूती और बंधेज साड़ी शामिल हैं।
 

​पार्किंग फैसिलिटीज -​

बता दें ये मार्केट शनिवार और रविवार को खुलती है। अगर आप यहां आना चाहते हैं, तो पार्किंग की सुविधा बाजार में नहीं है, लेकिन हां रामनिवास बाग में पार्किंग की सुविधा का मजा ले सकते हैं। यहां स्टॉल बुक करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं https://linktr.ee/jaipurnightmarket .