home page

Liquor : 30 और 60ml तो बहुत सुना, आखिर शादियों में क्यों होता है पटियाला पेग का जिक्र

Story of Patiala Peg : शराब के शौंकीन हों या नहीं, शादियों और पार्टी में पटियाला पेग नाम सभी की जुबान पर होता है। लेकिन 30ml और 60ml, स्मॉल-लार्ज तो सुना आखिर पटियाला पेग होता क्या है। क्या है पटियाला पेग की कहानी। आइए जानते हैं पट‍ियाला पेग का इत‍िहास और इसकी खास‍ियत…

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। आप व्हिस्की पीने के शौकीन हों या नहीं, ‘पट‍ियाला पेग’ (Patiala Peg) के बारे में आपने जरूर सुना होगा. बॉलीवुड के गानों में भी इसका जिक्र खूब हुआ है. पंजाब में होने वाली ज्‍यादातर शादियों में कई दिनों तक जश्न चलता है और आम तौर पर उनमे ‘पटियाला पेग’ की धूम रहती है. इन शादियों को ‘द बिग फैट पंजाबी वेडिंग’ भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसे ‘पटियाला पेग’ ही क्यों बोलते हैं. किसी और शहर का नाम इसके साथ क्‍यों नहीं लिया जाता. यह शब्‍द आख‍िर आया कहां से, और पूरी दुनिया इसकी मुरीद कैसे बन गई।

‘पटियाला पेग’ नाम पटियाला राजघराने से आया. यह महाराज भूपिंदर सिंह की देन है. भूपिंदर सिंह पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमर‍िंदर सिंह के पिता थे और 1900 से लेकर 1938 तक पटियाला रियासत के महाराज रहे. अमरिंदर सिंह ने अपनी पुस्तक कैप्टन अमरिंदर सिंहः द पीपुल्स महाराजा में इसका जिक्र किया है. कैप्‍टन ने लिखा, ‘पटियाला पेग’ नाम के पीछे महाराजा की अंग्रेजों की टीम को क्रिकेट मैच में हराने की जिद थी.


क्रिकेट बनी वजह


दरअसल, वह क्रिकेट खेलने के शौकीन थे. इस वजह से अंग्रेजों की एक टीम अक्‍सर उनके साथ खेलने के लिए आया करती थी. अंग्रेजों को हर हाल में हराने के लिए महाराजा भूपिंदर सिंह योजना बनाकर मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें पार्टी में बुलाते थे. जानबूझकर उन्‍हें व्हिस्की के बड़े-बड़े पेग बनाकर पिलाते थे. इसकी वजह से अंग्रेज हैवी हैंगओवर के साथ मैच खेलने पहुंचते और महाराजा की टीम के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाते. इस मैच में महाराजा को बड़ी जीत मिली.

अंग्रेज शिकायत करने पहुंचे


जब नशा उतरा तो अंग्रेज शिकायत करने पहुंचे. वायसराय के राजनीतिक दूत को भेजा गया. तब महाराजा भूपिंदर सिंह ने यह जवाब देकर उनका मुंह बंद करा दिया कि हमारे पटियाला में पेग बड़े होते हैं. इसी के बाद से ज्यादा व्हिस्की की मात्रा वाले पेग को पटियाला पेग कहा जाने लगा. पटियाल पेग में करीब 120 मिलीलीटर व्हिस्की आती है. आम तौर पर ग्लास पकड़ने पर आपकी सबसे छोटी अंगुली से लेकर अंगूठे के पास वाली अंगुली तक तक व्हिस्की होती है. चार अंगुली वाले इसी पेग को ही पटियाला कहते हैं.