Most Expensive Hotel : देश का सबसे महंगा होटल, कमरे में एंट्री करते ही आती है राजाओं वाली फिलिंग
Expensive Hotels in India : भारत देश में वैसे तो होटल ही होटल है, लेकिन क्या आपको पता है कि देश का सबसे महंगा होटल कौन सा है और उसमें ठहरने पर कितना खर्च आता है आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। देश की कॉमर्शियल कैपिटल मानी जाने वाली मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया(Gateway of India) के सामने खड़ा ताज होटल लग्ज़री स्टे के मामले में अव्वल दर्जे पर गिना जाता है. मूरिश, ओरिएंटल और फ्लोरेंटाइन स्टाइल में बने इस होटल में 1903 से ही वीआईपी लोगों की मेजबानी (hosting vip people) की परंपरा चल रही है. इसमें 285 कमरे और सुइट्स हैं. ये अपने देश का पहला 5 स्टार होटल है, जो साल 2008 में आतंकवादी हमला भी झेल चुका है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद रामबाग पैलेस(Rambagh Palace) की शानदार और आलीशान मेज़बानी देखकर कोई भी खो जाएगा. ये जगह कभी जयपुर के महाराज का महल हुआ करती थी, अब ये हैरिटेज होटल में बदल गई है. यहां के बाग-बगीचे और ऐतिहासिक शाही शुक की वजह से ये बाहर से आने वाले लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल(best hotel) भी माना जा चुका है.
शानदार होटलों की लिस्ट में राजस्थान के ही उदयपुर में बना ओबेरॉय उदयविलास पैलेस(Oberoi Udaivilas Palace) कहां भूला जा सकता है. पिछोला झील के किनारे बना ये रिसॉर्ट 30 एकड़ में फैला हुआ है. यहां की वास्तुकला आपका दिल मोह लेगी. यहां सुंदर बाग-बगीचे और राजस्थानी संस्कृति की छाप दिखाई देती है. वास्तु के लिहाज से ये भारत के सबसे खूबसूरत होटल्स में से एक है. ट्रैवेल एंड लीज़र के मुताबिक साल 2015 में इसे दुनिया के सबसे अच्छे होटल्स में अव्वल दर्जा दिया गया था.
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस(Mmed Bhawan Palace) को भी ऐसे ही शाही होटलों में शुमार किया जाता है. ये महाराजा उम्मेद सिंह का महल हुआ करता था, जो 1928-1943 के बीच बना था. यहां आते ही किसी को भी राजाओं वाली फीलिंग आने लगेगी. यहां 70 आर्ट डेकोर सुइट्स हैं. दिलचस्प बात ये है कि राजपरिवार अब भी इसी महल के एक हिस्से में रहता है
उदयपुर में ही ताज लेक पैलेस होटल(Taj Lake Palace Hotel) में सुंदरता में कहीं कम नहीं है. ये भी पिछोला लेक के बीचों बीच है, जो झील पर तैरता हुआ महल है. यहां आने के बाद ये किसी जादू जैसा लगतता है. संगमरमर की फिनिशिंग और आलीशान सुवधाजनक कमरे विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं.
दक्षिण में ईश्वर की धरती करते जाने वाले केरल में भी एक ऐसा रिजॉर्ट है, जहां जाने के बाद अब दुनिया भूल जाएंगे. वेम्बनाड झील के किनारे मौजूद कुमारकोम लेक रिजॉर्ट(Kumarakom Lake Resort) आपको प्राकृतिक लग्ज़री देता है. यहां आउटडोर स्विमिंग पूल, स्पा, फिटनेस सेंट, रेस्टोरेंट, बगीचे और भी बहुत कुछ है. इसका इंटीरियर भी काफी अलग है और यहां लकड़ी का शानदार काम किया गया है.
