home page

most expensive mushroom : ये है दुनिया की सबसे महंगी मशरूम, एक किलो की कीमत में आ जाये एक SUV

वैसे तो मशरूम 80 से लेकर 100 रूपए किलो तक आ जाती है पर आज हम आपको एक ऐसी खास मशरूम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे World's most expensive mushroom माना गया है और इसकी एक किलो की कीमत में आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं 

 | 
ये है दुनिया की सबसे महंगी मशरूम

HR Breaking News, New Delhi : पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच मशरूम का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. वैसे तो मशरूम को विदेशी सब्जी माना जाता है लेकिन अब यह भारत में भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन चुका है. मशरूम अपनी कीमत के साथ औषधीय गुणों के लिए भी पहचान बना चुकी है. मशरूम कई तरह के होते हैं. इसकी कुछ वैराइटी ऐसी भी हैं, जो दुर्लभ हैं. इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अंदाजा लगा पाना भी बहुत मुश्किल है. इन्हें खरीदने के लिए आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं.

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price

आज के दौर में कई पड़े लिखे युवा मशरूम की खेती से लाखों की कमाई भी कर रहे हैं. आज के टाइम में मशरूम की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे मशरूम के बारे में और उनकी कीमत बताएंगे. जिसे जान शायद आप भी इसका बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान बना लें.

यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम
यह मशरूम बहुत ही दुर्लभ है. इसे दुनिया का सबसे महंगा मशरूम माना जाता है. हालांकि, इसकी खेती नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह पुराने पेड़ों पर खुद उग जाते हैं. इन्हें खोजने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कहा जाता है कि इनमें चमत्कारी गुण होते हैं. जिससे कई तरह की बीमारियों का इलाज संभव है. दुनिया में इस मशरूम की हमेशा डिमांड रहती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपियन व्हाइट ट्रफल मशरूम की कीमत लगभग 7 लाख से 9 लाख रुपये प्रति किलो है.

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price

मात्सुताके मशरूम
कीमत के मामले में मात्सुताके मशरूम का भी कोई जोड़ नहीं है. इंटरनेशनल मार्केट में एक किलो मात्सुताके मशरूम की कीमत 3 से 5 लाख रुपये के करीब है. खास बत यह है कि मात्सुताके मशरूम अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है. यह देखने में भूरे रंग का होता है, लेकिन इसकी सब्जी बेहद स्वादिष्ट बनती है. किसान इसकी खेती से बेहतर कमाई कर सकते हैं.

शैंटरेल मशरूम
वैसे तो ज्यादातर मशरूम जंगली इलाकों में पाए जाते हैं और यह प्रकृति के स्पर्श से ही उगते हैं, लेकिन एक मशरूम ऐसा भी है, जो यूरोप और यूक्रेन के समुद्र तटों पर पाया जाता है. ये मशरूम भी औषधिय गुणों की खान है. इसका नाम शैंटरेल मशरूम है. वैसे तो इसके कई रंग हैं, लेकिन पीले रंग का सेंट्रल मशरूम सबसे खास है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30,000 से 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकता है.

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price