Night Life : देश के इन 5 शहरों की नाईट लाइफ है बेहद खास, कल्ब, पब और डांस बार में पूरे मजे करते हैं लोग

HR Breaking News (नई दिल्ली)। नाइट लाइफ यानी कि रात को संगीत की तेज धुन और ऊर्जा से भरे युवा और उनके हाथ में लहराता हुआ जाम का ग्लास। आइए जानते हैं कि किन शहरों का बेहतरीन है नाइट लाइफ। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आप ऐतिहासिक इमारतों के साथ नाइटलाइफ को भी अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। जयपुर की मिडनाइट बाजार नाइटलाइफ की रौनक बढ़ाती है।
मुंबई
मुंबई की नाइट लाइफ तो युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां की नाइट लाइफ सिर्फ पब या डिस्क तक ही सिमित नहीं है। बल्कि आप मरीन-ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड और ड्राइविंग, डांस, ड्रिंकिंग, समुद्र तटों की सैर, सड़क किनारे स्थित ढाबों व रेस्टोरेंट्स में डिनर आदि को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
कोलकाता
रसगुल्ला और हावड़ा ब्रिज के अलावा कोलकाता अपनी नाइटलाइफ के लिए भी फेमस है। कोलकाता की लाइफ जहां दिन में बहुत अस्त व्यस्त दिखता है वहीं रात को और खूबसूरत हो जाती है। यही कारण है कि इस शहर को कहा जाता है कि कोलकाता दिन में कुछ और रात में कुछ और है। कोलकाता में बड़ी संख्या में नाईट कल्ब, पब, डांस बार है। जहां युवा दिलों की धड़कनें एक होती है।
गोवा
जब बात पार्टी और नाइट लाइफ की हो तो गोवा के बात किए बिना बात अधूरी रह जाएगी। युवाओं को गोवा का बीच ही नहीं बल्कि नाईट लाइफ भी काफी आकर्षित करती है। अगर आप गोवा में हैं और पार्टी को फुल ऑन एंज्वॉय करना चाहते हैं तो अंजुना बीच जाना कभी न भूलें।
बैंगलोर
भारत की सिलिकॉन वैली यानी बैंगलोर इन दिनों अपनी नाइटलाइफ के लिए युवाओं के बीच लोकप्रिय है। यही कारण है कि बैंगलोर को पब कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। बैंगलोर का एमजी रोड युवाओं के बीच पार्टी करने के लिए खासा लोकप्रिय है। यहां करीब 50 से ज्यादा पब स्थित हैं।