home page

अब फर्नीचर खरीदने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे लाखों रुपए, दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं सबसे सोफे और कुर्सियां

Cheap Furniture Market Delhi : त्योहारी सीजन में अगर आप भी अपने घर के फर्नीचर को चेंज करके नया फर्नीचर ऐड करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उस मार्केट के बारे में जहां आपको फर्नीचर (Furniture Market Delhi) खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे बल्कि कुछ हजार में ही एक ट्रेंड स्टाइल का फर्नीचर  मिल जाएगा।
 
 | 
अब फर्नीचर खरीदने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे लाखों रुपए, दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं सबसे सोफे और कुर्सियां

HR Breaking News : (Furniture Market Delhi) फर्नीचर खरीदने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। दिवाली के इस मौके पर अगर आप भी नया फर्नीचर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली (Delhi Furniture Market ) में छिपे उस बाजार के बारे में जहां आपको फर्नीचर खरीदने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे बल्कि कुछ हजार में ही आप एक ट्रेंड स्टाइल का फर्नीचर घर ले आएंगे।


हम बात कर रहे हैं दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर तक फैले इस मार्केट की, जहां ये सब कम दाम में मिलता है। चलिए बताते हैं इस मार्केट के बारे में।

पश्चिम दिल्ली में मौजुद है ये मार्केट


आप फर्नीचर खरीदना चाहते हैं तो पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर (Fateh Nagar, Delhi) तक फैले फर्नीचर मार्केट में जा सकते हैं। ये लोगों की नजर में एक टॉप मार्केट है। आपको यहां एक लंबी कतारों में दुकानें देखने को मिलेंगी। आपको इस मार्केट में हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर देखने को मिलेंगे, जहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे जैसी घर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं।

सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा बैड


फर्नीचर (Delhi best Funiture market) दुकानदारों ने बताया है कि ये दुकान इस मार्केट में 23 सालों से चल रही है, और ये मार्केट 25 सालों से चलती आ रही है, उनका कहना है कि इस मार्केट में आपको नया सेकेंड हैंड फर्नीचर भी किफायती दाम में मिल जाएगा और साा ही इस मार्केट में आपको नया डबल बैड सिर्फ 7500 रुपये में मिल जाएगा।

इतने में मिल जाएगा सोफा


बात करें सोफा की तो सोफा (Delhi ka Sasta bajar) आपको सिर्फ 5000 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ ही इस बाजार में आपको सेकेंड हैंड डबल बैड भी सिर्फ 4000 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, इस बाजार में आप अपने मुताबिक से बैड कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

इतने रुपये में मिल जाएगा सारा फर्नीचर


इतना ही नहीं इस मार्केट में आपको फर्नीचर (Best Furniture market in Delh) से जुड़ी हर एक चीज किफायती दामों में मिल जाएगी। जिसमें बैड, टेबल, सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और दूसरे कई आइटम बेहद कम दाम में मिल जाएंगे। आप इस मार्केट से सिर्फ 40 हजार रुपये में काफी फर्नीचर का सामान ले सकते हैं ये मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है। बता दें कि ये मार्केट फतेह नगर में मौजूद है, जिसका पास का मेट्रो स्टेशन तिलक नगर के पास है।