home page

एक बार देख लिया ये Hill Station, भूल जाओगे शिमला मनाली

यह हिल स्टेशन (hill station) टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देता है और अपनी तरफ खिंचता है. यह टूरिस्ट प्लेस रोहतांग पास मार्ग में है. यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं. टूरिस्ट इस हिल स्टेशन (hill station) में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
एक बार देख लिया ये Hill Station, भूल जाओगे शिमला मनाली

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  जब भी हिमाचल प्रदेश की सैर करने की बात आती है तो टूरिस्टों के जेहन में शिमला और मनाली हिल स्टेशन (hill station) ही आते हैं. जबकि इन दोनों ही हिल स्टेशनों के अलावा भी हिमाचल प्रदेश में कई सुंदर और छोटे-छोटे हिल स्टेशन हैं जो अपनी सुंदरता के कारण टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करते हैं. ऐसा ही एक हिल स्टेशन (hill station) है जिसे देखने के बाद आप Shimla और Manali भूल जाएंगे. आइए जानते हैं कि हम किस हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं.


मनाली से सिर्फ 25 किमी दूर है ये Hill Station


हम जिस हिल स्टेशन (hill station) की बात कर रहे हैं वो मनाली से सिर्फ 25 किमी दूर है. इस हिल स्टेशन (hill station) का नाम गुलाबा (Gulaba Hill Station) है. इस हिल स्टेशन (hill station) की सैर के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन (hill station) टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देता है और अपनी तरफ खिंचता है. यह टूरिस्ट प्लेस रोहतांग पास मार्ग में है. यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं.  टूरिस्ट इस हिल स्टेशन (hill station) में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच से निकलती सड़क का अद्भुत नजारा आपना मन मोह लेगा.


समुद्र तल से 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर है ये हिल स्टेशन


यह हिल स्टेशन (hill station) समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर है. यह हिल स्टेशन स्कीइंग और अन्य साहसिक खेलों के लिए फेमस है.  इस जगह का नाम कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है.

अगर आप बर्फ में खेलने और स्कींग करने के शौकिंग हैं तो फिर आपके लिए गुलाबा से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है.  सर्दियों के दौरान यह जगह बंद रहती है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण रास्‍ते ब्‍लॉक हो जाते हैं. टूरिस्ट यहां जनवरी से अप्रैल के बीच जा सकते हैं.