home page

Parenting Tips : अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें, बच्चा बनेगा संस्कारी और बुद्धिमान

Parenting Tips : हर माता-पिता चाहते हैं. उनका बच्चा संस्कारी और समझदार हो और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं, ताकि हमारा परिवार हमेशा खुश रहे। परिवार में सुख-शांति बनाए रखने के लिए बच्चों को बचपन से ही कुछ बातें सिखाना बहुत जरूरी है और आज हम आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए. इससे आपका बच्चा संस्कारी और बुद्धिमान बनेगा। जानिए...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk -  एक खुशहाल परिवार के लिए यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही कुछ बातें सिखाई जाएं, ताकि उनमें जिम्मेदारी, दया और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे। एक समय था जब लोग अपने बच्चों को बहुत ही कम उम्र से ही मूल्यों की शिक्षा देना शुरू कर देते थे। लेकिन आज का समय बदल गया है। आजकल लोग अपने बच्चों पर सख्ती बरतना नहीं चाहते, जिस वजह से कई बार बच्चे काफी जिद्दी बन जाते हैं। ऐसे में अगर आप आप चाहते हैं, कि आपका बच्चा जिद्दी न बनें, तो अपने बच्चे को अभी से कुछ बातें अवश्य (parenting tips for new parents) सिखाएं।

दरअसल, आपकी सूकून भरी जिंदगी के लिए ये बेहद जरूरी है, कि आपका बच्चे में संस्कार (values ​​in child) हों। ऐसे में अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है, तो अभी से उसे कुछ बातें अवश्य सिखाएं। बच्चों के जहन में अगर ये बातें बस जाएंगी, तो उन्हें आगे जाकर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम 10 साल के उम्र के बच्चों को सिखाने की बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस उम्र के बच्चे जल्दी सीखते भी हैं, और चीजों को अच्छी तरह समझते भी हैं।

 


हर किसी का आदर सम्मान करना:

आपको अपने बच्चे को यह सिखाना चाहिए कि कभी भी किसी का अनादर न करें। उन्हें छोटी उम्र से ही सभी से सम्मानपूर्वक बात करना सिखाएं। ये एक ऐसी आदत है, जो एक बार पड़ जाए तो आखिरी दम तक नहीं (parenting tips in hindi) छूटती।


अपना काम स्वयं करना सिखाएं:

बहुत बार ऐसा होता है कि छोटे बच्चे अपने पैरैंट्स पर कुछ ज्यादा ही निर्भर (small children depend on parents) होते हैं। ऐसे में अब बढ़ती उम्र में उन्हें अपने छोटे-छोटे काम करना सिखाएं। ताकि उन्हें स्कूल में भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो। अगर वो अपना काम खुद से करेंगे तो उन्हें कहीं जानें में भी परेशानी नहीं होगी। 


बच्चे को सौंपें जिम्मेदारी:

अगर आप अपने बच्चे को एक जिम्मेदार इंसान (responsible person) बनाना चाहते है तो अपने छोटे बच्चे को संस्कारी बनाने के लिए उसे 10 साल की उम्र से ही जिम्मेदारी सौंपना शुरू कर दें। जैसे कि आप उन्हें कह सकते हैं, कि वो आपके साथ पौधों में पानी डालें, या फिर आप उनसे छोटे-मोटे काम करा सकते हैं। 


पैसे की अहमियत समझाएं:

ऐ बच्चे की जिंदगी में ये सबसे जरूरी पाठ है। अपने बच्चे को इस चीज का एहसास जरूर कराएं कि पैसे की कितनी अहमियत (how important is money) है। इसके साथ ही उन्हें ये भी बताएं कि आप कितनी मेहनत से पैसे कमा रहे हैं। कम उम्र से उनके हाथ में थोड़े पैसे दें, ताकि वो मनी मैनेज करना सीख पाएं। 


बच्चों को अनुशासन सिखाएं:

अगर आपको एक अनुशासित बच्चा (disciplined child) चाहिए तो उसे कम उम्र से ही अनुशासन का पाठ जरूर पढ़ाएं। मतलब कि उन्हें जल्दी उठने के फायदे बताएं। समय पर सोने की आदत डलवाएं। इसके साथ ही दिन में दो बार ब्रश करना, अपने बर्तन उठा कर रखना भी अपने बच्चे को सिखाएं।