home page

Relationship Tips : शादीशुदा होने के बाद भी कर रहें हैं खुद को अकेला फील, तो जानें इसका कारण

Relationship tips : अगर आपका पाटनर ऑफिस से घर आने के बाद भी आपसे बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाता। या फिर मोबाइल या टीवी मे व्यस्त रहते हैं तो जानें इसके पीछे की वजह।

 | 
Relationship Tips : शादीशुदा होने के बाद भी कर रहें हैं खुद को अकेला फील, तो जानें इसका कारण

HR Breaking News : पति-पत्नी (husband wife) का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है, लेकिन कई बार समय के साथ हसबैंड वाइफ (Couples) के साथ रहते हुए भी उनसे ज्यादा बात नहीं करते हैं. अधिकतर पत्नियों को अपने पति से यह शिकायत रहती है कि पति घर आने के बाद भी मोबाइल या टीवी मे व्यस्त रहते हैं और उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. आइए जानते हैं

 


बात नहीं करते हैं -


कई बार पति-पत्नी (husband wife) के साथ बैठे तो होते हैं लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं. पत्नी अगर बात करना चाहे तो हां ना से ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं. इसकी शिकायत करने पर उनकी दलील होती है तुम्हारे साथ ही था, अब और क्या चाहती हो.

 


अकेलेपन की फीलिंग -


पति के साथ रहने पर भी कई महिलाओं को अकेलेपन की फीलिंग सताती है. क्योंकि पति साथ होकर भी साथ नहीं होते हैं. वे इमोशनली कनेक्ट (emotionally connect) नहीं होते हैं. इसके कारण पति पत्नी का रिश्ता प्रभावित होने लगता है. 

 फिजिकल प्रेजेंस लेकिन मेंटली गायब -

 ज्यादातर पत्नियों की यही शिकायत होती है कि छुट्टी के दिन भी भले ही पति फिजिकली घर पर प्रेजेंट हों लेकिन उनका मन इधर-उधर लगा रहता है हमारे साथ नहीं होते. ऐसे में पूरा दिन साथ होकर भी साथ महसूस नहीं होता. 

News Hub