home page

Silver : अब काली पड़ी चांदी की टूम मिनटों में जाएगी चमक, इन 5 तरीकों से करें साफ

Silver Cleaning Tips : काफी लोगों को गहने पहनने के शौक होता है। ऐसे में कुछ लोगों को चांदी के गहनों से ज्यादा लगाव होता है। ऐसे में उनके पास तरह-तरह के चांदी के जेवरात होते है, जिनके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। ऐसे में अगर आप भी चांदी के आभूषण पहनने के शौकीन हैं तो उनके रखरखाव से संबंधित यह बातें जरूर जान लें। अगर आपके भी आभूषणों की चमक खो चुकी है और वह काले पड़ने लगे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक है। 

 | 
Silver : अब काली पड़ी चांदी की टूम मिनटों में जाएगी चमक, इन 5 तरीकों से करें साफ 

HR Breaking News (Silver Tips) अगर आपके पास भी चांदी के आभूषण है और वह काले हो गए हैं तो हमारे द्वारा बताए गए ये कुछ उपाय अपना कर आप अपने आभूषणों को पहले की तरह चमका सकते हैं। यह सब करने के लिए आपको किसी भी तरह के महंगे क्लीनर की जरूरत भी नहीं है और इसमें आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

 

ऐसे में आपको बस अपने घर में रखी कुछ चीजों को काम में लेने की आवश्यकता है। अपने चांदी के गहने (Silver jewellery) एक बार फिर से चमकाने के लिए आपको बस बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट, एल्यूमिनियम फॉयल, नींबू नमक और विनेगर की जरूरत है। ऐसे में आपको बस ये घरेलू चीजें प्रयोग में लाने हैं। 

 

जानें किन आसान तरीकों से करें अपने आभूषण साफ

बेकिंग सोडा (Baking Soda) और पानी का पेस्ट
अगर आप भी अपने चांदी के गहनों (Chandi ko kaise Saaf Kre) के काले हो जाने से चिंतित हैं तो अब आपकी यह टेंशन इस आसान से उपाय से दूर हो सकती है। इसके लिए आप अपने घर में रखे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। 


आप सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा (Silver Cleaning Tips) लेकर उसमें बिल्कुल थोड़ा पानी मिलाकर एक बाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इस पानी और बेकिंग सोडा के अपने पेस्ट को आभूषणों पर लगाएं। फिर एक मुलायम ब्रश व कपड़े से अपने आभूषणों को धीरे से रगड़ें। यह चीजें करने के बाद आप गुनगुने पानी से उन जेवरों को धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से आपके गहनों की चमक एक बार फिर वापस आ जाएगी। 

टूथपेस्ट से चमकाएं अपने गहने


आज के समय में हर घर में टूथपेस्ट (How To Clean Silver with Toothpaste) होता है। आप इस टूथपेस्ट की सहायता से अपने चांदी के गहनों की चमक वापिस ला सकते हैं। इसके लिए बस आपको बिना जेल वाला सफेद टूथपेस्ट लेने की आवश्यकता है। 


आप यह टूथपेस्ट लेकर इसे अपने आभूषणों पर लगाएं। इसे बाद आप ब्रश की सहायता से हल्के हाथ के साथ उसे साफ करें। यह करने के बाद आप फिर अपने गहनों को पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोछें। ऐसा करने से आपके गहने एकदम से चमकने लगेंगे। इस टैक्नीक का प्रयोग चांदी की चेन व अंगुठियों जैसी सिंपल ज्वैलरी को चमकाने के लिए काफी लाभकारी है।

एल्यूमिनियम फॉयल (Aluminium Foil Hacks) और नमक के पानी से साफ करें गहने 


हर घर में ये दोनों चीजें होती ही हैं। ऐसे में आप इन सामान्य चीजों की सहायता से अपने गहने चमका सकते हैं। अपने गहने चमकाने के लिए आप एक कटोरी में गर्म पानी लें, इसके बाद उस पानी में एक टुकड़ा एल्यूमिनियम फॉयल डाल लें। यह करने के बाद उसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। 


फिर इसमें अपने चांदी के काले हुए जेवरों को 5 से 10 मिनट के लिए डाल दें। इसके बाद इन आभूषणों को बाहर निकाल कर अच्छे से धो लें और फिर साफ व सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछ दें। अगर आप यह तरीका अपनाते हैं तो इससे आपके गहनों का ऑक्सिडेशन हट जाता है और उनकी चमक बरकरार रहता है। 


नींबू और नमक (lemon Salt for Silver cleaning) जैसी घरेलू चीजों से लौटाएं चमक


अगर आपके पास बेकिंग सोडा भी नहीं है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बिना भी आप अपने गहनों को चमका सकते हैं। इसके लिए बस आपको जरूरत है आधे नींबू और थोड़े से नमक की। 


यह उपाय करने के लिए आप आधे नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें और उससे गहनों को रगड़ना शुरू करें। फिर कुछ देर ऐसा करने के बाद आप उन्हें पानी से धोकर एक सूखे कपड़े से अपने गहनों को पोंछ ले। गहने चमकाने का यह तरीका ज्यादा जल्दी असर दिखाता है। ऐसा करके आप अपने गहनों की ताजगी लौटा सकते हैं। 

विनेगर व बेकिंग सोडा है बड़ा मददगार 


विनेगर की सहायता से भी आप अपने गहनों (Silver Cleaning Tips) को चमका सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको एक कटोरी में आधा कप सफेद सिरका (विनेगर) लेने की जरूरत है। इसके बाद आपको इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना होगा। फिर इस मिश्रण में अपने आभूषणों को 2 से 3 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद उन्हें पानी से धोक एक साफ व सूखे कपड़े से पोंछ लें। अगर आपके आभूषण बेहद पुराने हैं और बहुत ज्यादा काले पड़ गए हैं तो यह उपाय आपके लिए ही बना है। 

यह सब घरेलू नुस्खे अपना कर आप अपने चांदी के गहनों को घर बैठे ही साफ कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान घर पर गहनों की सफाई करते हुए आपको एक दो चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है। सफाई के दौरान ध्यान रखें की आप अपने गहनों को ज्यादा जोर से न रगड़ें।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके गहनों की डिजाइन खराब हो सकती है। इसके अलावा आप अपने गहने साफ करने के बाद उन्हें काफी अच्छे तरीके से सुखा लें। अगर आपके गहनों में थोड़ी बहुत भी नमी रह जाती है इसकी वजह से आपके गहने ज्यादा जल्दी काले हो सकते हैं।