Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते बैग, बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी
Delhi Market : दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं, जो कि देश ही नहीं विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध हैं। क्या आप जानते है कि देश में सबसे सस्ते बैग कहां मिलते है? आज हम आपको बताने जा रहे है देश की राजधानी दिल्ली के उस बाजार के बारे में जहां सबसे सस्ते बैग मिलते हैं। इस बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते है।
HR Breaking News - (Delhi Cheapest Market) अगर आप फैशनेबल बैग्स खरीदना चाहते है लेकिन इन बैग्स की कीमत ऑनलाइन ज्यादा होने के कारण अपना मन दबा कर बैठे हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, अगर आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बनाती रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। अगर आप भी ट्रिप पर जाते वक्त कपडे और सामान रखने के लिए बैग लेना ही पसंद करती हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में लेटेस्ट बैग्स खरीद सकती हैं।
आज के टाइम पर फैशन की दुनिया काफी आगे बढ़ गई है, हर कोई फैशनेबल बैग चाहता है। अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी शोरूम से बैग की शॉपिंग करते हैं, तो ये काफी महंगा पड़ जाता है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक से बढ़कर एक और ब्रांडेड बैग (branded bags market) काफी कम कीमत में मिलेंगे। आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में....
इस मार्केट में सस्ते मिलते हैं बैग
हम सभी जानते हैं, सस्ते कपड़ों के लिए सरोजनी नगर, सस्ती साड़ी- लहंगे के लिए चांदनी चौक और सस्ती ज्वेलरी के लिए सदर बाजार फेमस है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं, कि सस्ते बैग किस मार्केट (cheap bag market) में मिलते हैं। ऐसे में बता दें, अगर आप कम कीमतों में बैग लेना चाहते हैं, तो आपको सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी 'नबी करीम' नाम की मार्केट में आना होगा।
भारत में ही नहीं, बल्कि एशिया में सस्ते और फैशनेबल बैग के लिए ये मार्केट काफी फेमस है। बता दें, ये मार्केट भारत की सबसे बड़ी बैग मार्केट (India's biggest bag market) है। जो पहले नंबर पर आती है, इसके बाद मुंबई का बैग मार्केट (bag market of mumbai) दूसरे नंबर पर आता है।
इस बाजार में मिलते है इतने तरह के बैग
नबी करीम मार्केट (Nabi Karim Market) में अगर आप थोक के भाव में बैग खरीदते हैं, तो आपकी नॉर्मल मार्केट की तुलना में काफी सस्ते और ट्रेंडी बैग मिल जाएंगे। यहां बैग के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। यहां पर कई दुकानें हैं, जो सालों से टोट बैग, स्लिंग बैग, शोल्डर बैग, हैंडहेल्ड बैग, क्लच बैग, पोटली बैग, हैंडबैग बैकपैक बैग, लेदर बैग समेत सूटकेस बेच रही हैं। यही नहीं ब्राइडल, पार्टी बैग की भी यहां खूब वैरायटी देखने को मिलेगी।
यहां इतने रूपये में खरीद सकते है बैग
यूं तो नबी मार्केट (Nabi Market) में थोक के भाव में बैग्स बेचे जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो सिंगल बैग भी खरीद सकते हैं। बैग्स की कीमतों (prices of bags) की बात करें, तो यहां आपको 50 रुपए से कम कीमत में आसानी से बैग मिल जाएगी।
यही नहीं आपको यहां लग्जरी हैंडबैग (luxury handbags) जैसे - लुई वुइटन, गुच्ची, हर्मीस, यवेस सेंट लॉरेंट (YSL), गेस, डा मिलानो, हाई डिज़ाइन, फॉसिल और एल्डो, शेनेल के बैग्स की फर्स्ट कॉपी भी मिल जाएगी। यही नहीं, यहां पर मिलने वाले बैग्स इतने सुंदर है, कि वो ब्रांडेड बैग्स को खूबसूरती के मामले में पीछे छोड़ देते हैं।
इस तरह पहुंचे नबी करीम मार्केट
नबी करीम मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (New Delhi Metro Station) है या फिर आप चांदनी चौक उतर सकते हैं। यहां से आपको सबसे पहले सदर बाजार (Sadar Bazaar) पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा लेना हो, जो आपको मेट्रो के बाहर आसानी से मिल जाएगा। सदर बाजार पहुंचने के बाद वॉकिंग डिस्टेंस पर ही आपको नबी करीम मार्केट मिल जाएगी।
