Delhi की इन 6000 दूकानों पर मिलते हैं सबसे सस्ते काजू बादाम, विदेशों से भी खरीदने आते हैं लोग
HR Breaking News : (Dry Fruit Market) अच्छा स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छे डाइट प्लान का होना बेहद जरूरी है और डाइट प्लान में अगर ड्राई फ्रूट्स ना हो तो कोई मजा नहीं है। अक्सर डॉक्टर भी एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने के लिए कहते हैं लेकिन इन दिनों बाजार में ड्राई फ्रूट्स की कीमत (dry fruits price) इतनी महंगी है कि आम आदमी के लिए ड्राई फ्रूट्स को डाइट में ऐड करना बेहद मुश्किल हो गया है ऐसे में कई लोग उन बाजारों की तलाश में है जहां ड्राई फ्रूट की कीमत बेहद कम होती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उन 6000 दुकानों वाले बाजार के बारे में जहां सबसे सस्ते काजू और बादाम मिलते हैं। दिल्ली के इस बाजार में आपको टॉप क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स भी बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि दिल्ली के इस बाजार में ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी करने के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं।
एशिया का सबसे बड़ा मसला तथा ड्राई फ्रूट्स बाजार (Asia's largest dry fruits market) कहलाने वाला खारी बावली बाजार जो कि दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है। दिल्ली के चांदनी चौक का यह बाजार आज भी उतना ही फेमस है जितना 17 वीं शताब्दी के दौरान था। मुगल काल के जमाने में इस मार्केट की शुरूआत हुई थी। यहां एक से एक देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स की बिक्री होती है।
चांदनी चौक में मौजूद खारी बावली मार्केट (Asia's largest Dry Fruit Market) सिर्फ मसाला, दाल, और जड़ी-बूटी के लिए ही नहीं है, बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी काफी फेमस है। यहां देशी ड्राइ फ्रूट्स (Desi Dry Fruits) के साथ विदेशी ड्राइफ्रूट्स भी आपको बहुत कम रेट पर मिल जाएगा। यहां से अफगानिस्तान, अमेरिका, आदि कई देशों से ड्राइफ्रूट्स आते हैं। यहां आज कई हजार दुकानें हैं।
काफी सालों से यहां चल रहा ड्राइफ्रूट्स का व्यापार
खारी बावली (Khari Baoli Market) एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइ फ्रूट बाजार है। यहां मसालों और ड्राइफ्रूट्स के व्यापार के लिए सैकड़ों व्यापारी और खरीदार इस बाजार में रोज़ इकट्ठा होते हैं। साथ ही यहां कभी-कभी इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। इस बाजार में उन दुकानों के नाम भी हैं जो उस समय के दौरान शुरू की गई थी, जैसे 15 नंबर की दुकान, चावल वाले 13, आदि। इन सबके बीच, इस मार्केट में लगभग 6000 दुकानें हैं।
ड्राइफ्रूट्स की कीमतें
ड्राइफ्रूट्स के दामों की बात करें तो इस मार्केट में बादाम- 600-2000 रुपए किलो, काजू 600-1000 रुपए, किशमिश 200-800 रुपए, अखरोट 640-1200 रुपए, पीस्ता 1100 रुपए, अंजीर 1200 रुपए, मुनक्का 800 रुपए, ब्लूबेरी 1600 रुपए, क्रैनबेरी 800 रुपए, मिक्स बीज 600 रुपए, कद्दू के बीज 480 रुपए, सरसों के बीज 440 रुपए, चिया के बीज 360 रुपए, पटसन के बीज 140 रुपए किलो।
खारी बावली बाजार का समय और प्रॉपर लोकेशन
यह मार्केट रविवार को छोड़कर हर दिन खुला रहती है और यह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है। लेकिन, कुछ दुकानें 10 बजे तक भी खुली रहती हैं। इस मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक (chandni chowk metro station) है।
