home page

Delhi-NCR की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम

Delhi-NCR - दिल्ली के कई बाज़ार सीज़न के अनुसार खरीदारी का अनुभव कराते हैं, जहां कपड़े से लेकर घर की सजावट और खाने-पीने का सामान सब कुछ मिलता है। ऐसे में सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए भी खास बाज़ार हैं, जहां ये किफायती दाम पर मिलते हैं... आइए नीचे खबर में जान लेते है दिल्ली-एनसीआर की इन चार मार्केट के बारे में जहां सबसे सस्ते दामों में काजू-बादाम मिलते हैं-

 | 
Delhi-NCR की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू-बादाम

HR Breaking News, Digital Desk- (Winter Shopping) दिल्ली के कई बाज़ार सीज़न के अनुसार खरीदारी का अनुभव कराते हैं, जहां कपड़े से लेकर घर की सजावट और खाने-पीने का सामान सब कुछ मिलता है। ऐसे में सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए भी खास बाज़ार हैं, जहां ये किफायती दाम पर मिलते हैं। इनमें खारी बावली बाज़ार सबसे मशहूर है, जहां आप थोक में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। (Dry Fruits in Delhi-NCR)

 
 

 

 खारी बावली बाजार-

दिल्ली-एनसीआर में ड्राई फ्रूट्स के लिए खारी बावली बाजार (Khari Baoli Market) सबसे बड़ा और लोकप्रिय बाजार है। सर्दियों में यहां अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स किफायती दामों पर मिल जाते हैं। यहां 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं। बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स थोक में खरीदने पर काफी सस्ते पड़ते हैं, जिससे यह खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाता है।

 

सदर बाजार-

दिल्ली का सदर बाजार (Sadar Bazaar of Delhi) भी थोक के सामान के लिए जाना जाता है। यहां बाकी सामान के साथ ड्राई फ्रूट्स भी किफायती दाम में मिल जाते हैं। हालांकि यहां पर ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग थोक में करने के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि यहां से ज्यादातर व्यापारी ड्राई फ्रूट्स खरीदते हैं। अगर आप बड़ी मात्रा में खरीदारी करना चाहते हैं तो उससे यहां पर काफी रुपये बचाए जा सकते हैं।

चांदनी चौक-

चांदनी चौक (chandani chowk) एक बहुत बड़ा मार्केट है। जिसमें कपड़ों के अलावा ड्राई फ्रूट्स के लिए भी कई बड़ी दुकानें हैं, जहां पर कम दाम में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा चांदनी चौक का इलाका मसालों के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर दुकानों के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिनके सामान की क्वालिटी में भी अंतर हो सकता है। इस बाजार में भी थोक और रिटेल के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते हैं।

तिलक नगर-

तिलक नगर बाजार (Tilak Nagar Market), दिल्ली के सबसे किफायती ड्राई फ्रूट बाजारों में से एक है। वेस्ट दिल्ली में स्थित यह बाजार अपनी स्थानीय दुकानों और थोक विक्रेताओं के लिए जाना जाता है, जो हर तरह की गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स बेचते हैं। यहां अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स उचित दामों पर मिलते हैं, जिनकी कीमत 600 से 1000 रुपये प्रति किलो से शुरू होती है। यह बाजार स्थानीय लोगों और थोक खरीदारों दोनों के लिए ड्राई फ्रूट्स (dryfriuts) खरीदने का एक बेहतरीन विकल्प है।