home page

Delhi के इस बाजार में हैं सबसे सस्ते ईयरिंग्स, 100 रुपये के आ जाएंगे 10 जोड़े झूमके

Delhi Markets : दिसंबर का महीना समाप्त होने को है, उसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आपके घर में शादी है या फिर आपको झूमको का शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली के ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आप बेहद कम कीमत में सस्ते ईयरिंग्स (Delhi Earings Markets) की खरीददारी कर सकते हैं और 100 रुपये में दस जोड़े झूमके खरीद सकते हैं।

 | 
Delhi के इस बाजार में हैं सबसे सस्ते ईयरिंग्स, 100 रुपये के आ जाएंगे 10 जोड़े झूमके

HR Breaking News (Delhi Markets) अगर आपको झूमके पहनने का शौक है और आप कम कीमत में ढ़ेर सारे झूमके खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली के एक खास बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आप कम खर्च में एक से एक सस्ते इयररिंग्स की खरीददारी कर सकते हैं। दिल्ली के इस बाजार (Delhi Best Markets) में आपको मात्र 100 रुपये 10 जोड़ी झूमके मिल सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इस बाजार के बारे में।

 

 

ईयरिंग्स के लिए फेमस है दिल्ली का ये मार्केट
 

वैसे तो राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मार्केट है, जहां आप अपने मनपसंद या ड्रेस के हिसाब से ईयरिंग्स (Delhi Earings Market) ले सकते हैं, लेकिन अगर आप कम कीमत में और थोक के भाव में खूबसूरत ईयरइंग्स की खरीददारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिल्ली के सदर बाजार में विजिट कर सकते हैं।


क्यों फेमस है दिल्ली का सदर बाजार 
 

दिल्ली का सदर बाजार (Delhi's Sadar Bazaar) सिर्फ ईयरिंग्स नहीं, बल्कि सस्ते और अच्छी ज्वेलरी के लिए भी फेमस है। आप दिल्ली के इस बाजार में बेहद कम कीमत पर इयररिंग्स (Delhi ke Saste Market) की खरीददारी कर सकते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आपको डेली वियर से लेकर पार्टी या शादी ब्याह में मैचिंग इयररिंग के सेट बेहद कम रेट में मिल जाएंगे। आप यहां पर ब्राइडल ज्वैलरी की खरीददारी भी सस्ते में कर सकते हैं।

हर आउटफिट के हिसाब से मिलेंगे सस्ते झूमके
 

दिल्ली के इस बाजार (Delhi Best saste Bajar) में आपको कई तरह के झुमके बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। आप दिल्ली के इस मार्केट से वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट के हिसाब से खरीददारी कर सकते हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के इस मार्केट में आपको मोती, राउंड हूप्स, चांद बालियां, लंबे डैंगलर्स या ड्रॉप इयररिंग्स कुंदन, मल्टी-कलर और लेटेस्ट मिरर वर्क झुमके काफी कम कीमत में मिलेंगे।

थोक में कर सकते हैं झूमको की खरीददारी
 

आप यहां गिफ्त देने के लिए भी ज्वेलरी (Delhi's Best Jewellery Markets) की शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आपकी कोई शॉप है और आप ज्वेलरी का सामान रखते हैं तो ये बाजार आपके लिए एकदम बेस्ट है, क्योंकि इस बाजार में शापिंग कर आप अपनी शॉप पर इसको बेच सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी मुनाफा होगा।

अगर आप दिल्ली के इस बाजार में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिल्ली या नोएडा की किसी भी मेट्रो से आरके पुरम मेट्रो स्टेशन या फिर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। उसके बाद रिक्शा लेकर इस मार्केट में पहुंच सकते हैं।