Noida में यहां मिलता है सबसे सस्ता लग्जरी फर्नीचर, खरीदारी के लिए दूर दूर से आते हैं लोग

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप भी घर को सजाना या फर्नीचर बदलना चाहते हैं और बजट कम है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. हम आपको नोएडा के ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप बेहद कम दामों पर होम डेकोर के आइटम और अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर खरीद सकते हैं.
यह फर्नीचर मार्केट ग्रेटर नोएडा (Furniture Market Greater Noida) के वेस्ट में शाहबेरी के पास है. यहां घरेलू फर्नीचर में A to Z सब कुछ मिलेगा. साथ ही आपको हर जगह से सस्ता मिलेगा. क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी। यहां पर आपको 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल जाएगी। ऐसे में पर्व पर यह डबल फायदे वाली बात है. दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों से सस्ता यहां पर आपको सोफा, बेड, टेबल, चेयर से लेकर घरेलू फर्नीचर सभी सामान कम से कम दामों में उपलब्ध होगा.
फर्नीचर मिल रही छूट
फर्नीचर की (Furniture Store) चलाने वाले फईम हैदर ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद के निवासी हैं और यहां पर आठ- नौ साल से सोफे की दुकान चला रहे हैं. इनके पास हर तरीके के सोफे हैं. सोफा वह खुद बनाते और बेचते हैं. बताया कि 15000 से लेकर हमारे पास 45000 तक के सोफे हैं. इस मार्केट में पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ता फर्नीचर मिलेगा. कहा, मान लें कि कोई सोफा दिल्ली में 70000 रुपए का है तो वह इस मार्केट में और हमारे पास 40000 से 45000 में मिल जाएगा. साथ ही इस दिवाली के मौके पर 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल रही है.
कम दामों में मिल जाएगा घर सजाने के सामान
मुस्तेहसन जो बेड के साथ-साथ फर्नीचर के घरेलू सामान भी बेचते हैं, उनका कहना है कि हमारे पास 7000 से लेकर 35000 से 40000 तक के बेड उपलब्ध हैं. मीडियम रेंज की बात करें तो यह 20000 से 25000 तक के बेड हमारे पास हैं. एनसीआर की सबसे सस्ती और अच्छी फर्नीचर मार्केट है. फर्नीचर के मामले में इसलिए ऑफर हम कम ही देते हैं. अगर कोई ग्राहक हमारे पास आता है तो कुछ परसेंट उसे छूट दे दी जाती है.