Delhi समेत देश के इन 10 शहरों में मिलता है सबसे सस्ता सामान, ये हैं सस्ती वस्तुओं की टॉप टेन मार्केट
Delhi Cheapest Market : जब भी बात सस्ते कपड़ों की खरीदी करने की होती हैं तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर आप काफी कीमत में ही शानदार कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली के अलावा और भी 10 ऐसे शहर है जहां एक आपको काफी कम कीमत में ही कपड़े मिल जाते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi Cheapest Market)। त्योहारों का सीजन करीब आ रहा है। ऐसे में हर कोई कपड़ों की खरीदी करने का प्लान कर रहा है। आज हम आपको दिल्ली समेत 10 अन्य शहरों के बारे में बताने जरा रहे हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही काफी शानदार कपड़े मिल जाते हैं।
जनपथ मार्केट
दिल्ली का जनपथ मार्केट (Delhi Janpath Market) शॉपिंग लवर्स के लिए किसी खजाने से बिलकुल भी कम नहीं। इस बाजार में अपको ब्रांडेड ड्रेस, ज्वैलरी, सैंडल और बैग बेहद कम कीमत पर ही मिल जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मॉल में जो सामान 2000 रुपये में मिलता है, वही यहां 300 से 500 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। बार्गेनिंग का मजा यहां शॉपिंग को और ज्यादा खास बना देता है।
मुंबई का ये बाजार है जबरदस्त
मुंबई का कुर्ला मार्केट (Mumbai Kurla Market) कपड़ों का सबसे सस्ता ठिकाना रहा है। यहां कपड़े किलो की कीमत से बिकती हैं। छोटे व्यापारी इन्हें खरीदकर कुर्ती, फ्रॉक, पैंट और शॉर्ट्स जैसे नए कपड़े को बनाते हैं। यहां का माहौल हमेशा भीड़भाड़ वाला भरा रहता है और नया कपड़ा बेहद कम कीमत में ही मिल जाता है, इससे ये मार्केट फैशन प्रेमियों की पसंद बन चुकी है।
कमर्शल स्ट्रीट बेंगलुरु
बेंगलुरु की कमर्शल स्ट्रीट (Commercial Street Bangalore) शहर की फैशन स्ट्रीट के नाम से जानी जाती है। यहां पर आपको कपड़े, इमिटेशन जूलरी, फुटवेअर और स्पोर्ट्स आइटम्स बेहद किफायती कीमत पर ही मिल जाती है। भीड़भाड़ वाली इस गली में शॉपिंग करने के लिए आपको खूब चलना पड़ता है। अगर आप बार्गेनिंग करना जानते हैं, तो यहां पर शॉपिंग करना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है।
न्यू मार्केट, कोलकाता
कोलकाता का न्यू मार्केट (New Market, Kolkata) 1874 से लोगों की पहली पसंद बनकर सामने आ रहा है। 3000 से ज्यादा दुकानों वाला यह बाजार कपड़े, जूते, किताबें, क्रॉकरी, मिठाई और पुराने सामान के लिए काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर हर चीज सस्ती कीमत पर ही मिल जाती है। हालांकि यहां पर मोलभाव करना काफी ज्यादा जरूरी है। यही वजह है कि यहां पर जगह लोकल्स और टूरिस्ट्स दोनों के लिए हमेशा से खास बनी रहती है।
थियागराय नगर, चेन्नई
चेन्नई का थेगरया नगर (Chennai Thegaraya Nagar)देश का सबसे बड़े शॉपिंग हब के रूप में जाना जाता है। यहां पर ज्यादातर दुकानें सोने के गहनों की हैं, हालांकि आपको रेशमी साड़ियां, कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स, क्रॉकरी और घरेलू सामान तक सबकुछ काफी कम कीमत में ही मिल जाता है। इस बाजार की खासियत ये है कि यहां हर बजट के लिए सामान मौजूद रहता है। यही वजह है कि थियागराय नगर हर शॉपिंग लवर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनकर सामने आ रहा है।
हैदराबाद
हैदराबाद का सुल्तान बाजार (Hyderabad Sultan Bazar), जिसे पहले रेजीडेंसी बाजार के रूप में जाना जाता था, महिलाओं की शॉपिंग के लिए परफेक्ट डेसटिनेशन रहने वाली है। यहां पर 100 से ज्यादा दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े, ज्वैलरी और चांदी के बरतन काफी कम कीमत में ही मिल जाते हैं। शादी और त्योहारों जैसे खास मौकों पर खरीदारी के लिए यह बाजार सबसे ज्यादा फेमस है।
लाल दरवाजा मार्केट
अहमदाबाद का लाल दरवाजा मार्केट (Ahmedabad Lal Darwaza Market) स्ट्रीट शॉपिंग के लिए काफी ज्यादा फेमस मार्केट है। सुबह 11 से रात 10 बजे तक खुलने वाले इस बाजार में कपड़े, जूते-चप्पल, घाघरा-चोली, साड़ी, पुरानी किताबें और बच्चों के कपड़े सबकुछ काफी आसानी से ही मिल जाता है वो भी काफी सस्ते में। इसके साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी लोगों को खूब आकर्षित करता है।
हांगकांग लेन, पुणे
पुणे के गरवारे (Hong Kong Lane, Pune) ब्रिज के पास स्थित हांगकांग लेन सस्ते और स्टाइलिश विदेशी सामान के लिए जाना जाता है। यहां युवाओं को डेनिम, टॉप, फुटवियर, जंक ज्वेलरी, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स काफी कम कीमत में ही मिल जाते हैं। यहां पर छोटी-छोटी दुकानों से भरी यह लेन फंकी फैशन और शॉपिंग का पसंदीदा ठिकाना है।
सूरत
सूरत का सहारा दरवाजा कपड़ों और साड़ियों का सबसे बड़ा थोक बाजार (Surat Cheapest Market) बनकर सामने आ रहा है। यहां साड़ी, सलवार-कमीज़ और पारंपरिक परिधान सस्ते दाम में मिल जाते हैं। शादी और त्योहारों के सीजन में यह बाजार भीड़ से भरा रहता है। यहां पर थोक रेट पर मिलने वाले कपड़े इसे महिलाओं की शॉपिंग का हॉटस्पॉट बनाते हैं।
जयपुर
जयपुर का संडे मार्केट (Jaipur Sunday Market) 600 से ज्यादा दुकानों वाला सस्ता और लोकप्रिय बाजार में से एक है। यहां पर आपको कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक्स, डेकोरेशन और घरेलू सामान थोक व रिटेल दोनों ही कीमतों पर मिल जाता है। सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुला यह बाजार क्वालिटी और कम दाम के लिए जाना जाता है। त्योहारों के सीजन में यहां खास रौनक लगी रहती है।
