Delhi के इन 4 बाजार में मिलते हैं सबसे सस्ते काजू बादाम, झोले भरकर ले जाते हैं लोग
HR Breaking News : (dry fruit market) शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डाइट प्लान में ड्राई फ्रूट्स का होना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट्स में कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। ड्राई फ्रूट्स शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाते हैं। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना हमारे लिए बेहद जरूरी है। डॉक्टर भी ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह देते हैं। देश मे लगभग हर जगह ड्राई फ्रूट्स की कीमतें (dry fruits prices) काफी ज्यादा है जिन्हें देख आम आदमी इन्हें नहीं खरीद पाता है।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली के उन चार बाजारों के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में काजू, बादाम तथा अन्य ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे। जी हां, सच में दिल वालों की दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां से आप बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स (Good quality dry fruits) खरीद सकते हैं।
1- खारी बावली बाजार
देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो कई सारे बाजार हैं लेकिन ड्राई फ्रूट्स के लिए सबसे बड़ा बाज़ार खारी बावली बाजार (Khari Baoli Market) को ही कहा जाता है। ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी के लिए के लिए यह सबसे अच्छा बाजार माना जाता है। यहां पर अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं। यहां पर आप 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक की कीमत के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। यहां बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स थोक में खरीदने पर काफी सस्ते पड़ते हैं।
2- सदर बाजार
थोक के समान के लिए मशहूर दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazaar, Delhi) में भी बाकी सामान के साथ-साथ ड्राई फ्रूट्स भी बेहद कम कीमत में मिल जाते हैं। हालांकि यहां पर ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग (Shopping for dry fruits) थोक में करने के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि यहां से ज्यादातर व्यापारी ड्राई फ्रूट्स खरीदते हैं। अगर आप बड़ी मात्रा में खरीदारी करना चाहते हैं तो उससे यहां पर काफी रुपये बचाए जा सकते हैं।
3- चांदनी चौक
चांदनी चौक एक बहुत बड़ा मार्केट है। जिसमें कपड़ों के अलावा ड्राई फ्रूट्स के लिए भी कई बड़ी दुकानें (Big dry fruit shops) हैं, जहां पर कम दाम में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा चांदनी चौक का इलाका मसालों के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर दुकानों के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिनके सामान की क्वालिटी में भी अंतर हो सकता है। इस बाजार में भी थोक और रिटेल के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते हैं।
4- तिलक नगर
सस्ते ड्राई फ्रूट्स के बाजार (Cheap dry fruits market) में चौथा नाम आता है तिलक नगर बाजार का। यहां पर हर तरह की क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं। वेस्ट दिल्ली का यह बाजार स्थानीय दुकानों और थोक विक्रेताओं के लिए जाना जाता है। यहां अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स (Good quality dry fruits) उचित दामों में मिलते हैं। इस बाजार में 600 से 1000 रुपये प्रति किलो (क्वालिटी के हिसाब से) से शुरू हो जाते हैं।
