home page

Delhi में घूमने के लिए बेस्ट है ये 5 जगहें, फ्री में दोस्तों के साथ करें जमकर मस्ती

Best Tourist Place In Delhi : अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और अगर आप Delhi में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली में बसी उन खास जगहों के बारे में जहां आप दोस्तों के साथ जाकर फ्री में मस्ती कर सकते हैं।
 | 
Delhi में घूमने के लिए बेस्ट है ये 5 जगहें, फ्री में दोस्तों के साथ करें जमकर मस्ती

HR Breaking News : (Tourist Place In Delhi) भारत की राजधानी दिल्ली, जिसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है। दिल्ली में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं जहां देश-दुनिया से लोग उन्हें देखने आते हैं। दिल्ली में मुगलों की बनाई गई कई एतिहासिक इमारतें हैं। दिल्ली खाने से लेकर घूमने तक, शॉपिंग से लेकर मौज मस्ती तक हर चीज के लिए फेमस है। 


ऐसे में अगर आप भी इन दिनों दिल्ली में घूमने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में जहां आप बेहद कम कीमत में मस्ती कर सकते है।


चाहे इतिहास के झरोखे में खो जाना हो, स्ट्रीट फूड का मजा लेना हो इंस्टा-वर्दी तस्वीरें क्लिक करनी हों- दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप बिना टिकट खर्च किए मजे से पूरा दिन बिता सकते हैं। आइए खबर में जानते है दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में विस्तार से।


लोधी गार्डन


सबसे पहले जिक्र करे लोधी गार्डन (Tourist Place In Delhi) का तो अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह पर वक्त बिताना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन परफेक्ट है। यह गार्डन मुगलों के दौर की ऐतिहासिक इमारतों और हरियाली से भरा हुआ है। सुबह-सुबह यहां टहलना, योगा करना या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाना एक शानदार एक्सपीरिएंस हो सकता है।


इंडिया गेट


दिल्ली का इंडिया गेट सिर्फ एक टूरिस्ट स्पॉट नहीं, बल्कि देशभक्ति का प्रतीक भी है। यहां हर समय लोगों की भीड़ रहती है, खासकर शाम को जब इंडिया गेट रोशनी से जगमगा उठता है। आप यहां दोस्तों के साथ बैठकर चाट-पकौड़ी खा सकते हैं और बेहतरीन नजारों का मजा ले सकते हैं।


चांदनी चौक


अगर आप दिल्ली आए और चांदनी चौक (Best Tourist Place In Delhi) नहीं गए, तो आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। यह जगह अपनी संकरी गलियों, ऐतिहासिक बाजारों और लाजवाब स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है। बिना कोई टिकट खर्च किए आप परांठे वाली गली, जामा मस्जिद और रेड फोर्ट के आसपास की गलियों में घूम सकते हैं।


अग्रसेन की बावली


दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित यह ऐतिहासिक बावली (सीढ़ीदार कुआं) न सिर्फ अपनी अनोखी बनावट बल्कि डरावने किस्सों के लिए भी फेमस है। यह जगह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए परफेक्ट है। अगर आपको एडवेंचर और इतिहास पसंद है, तो इसे जरूर एक्सप्लोर करें।
 

कनॉट प्लेस


दिल्ली का कनॉट प्लेस (Connaught Place) घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। यहां की वाइट बिल्डिंग्स, ओपन पार्क, फ्री लाइव परफॉर्मेंस और स्ट्रीट शॉपिंग आपको एंटरटेन करने के लिए काफी हैं। आप यहां सिर्फ टहलते हुए भी दिल्ली की रौनक का मजा ले सकते हैं।