इन 5 जगहों से लगेगा गुरुग्राम की खूबसूरती का पता, यहां मौज मस्ती करने के लिए दूर दूर से आते हैं लोग
HR Breaking News (ब्यूरो)। गुरुग्राम सिर्फ अपने आईटी हब के लिए ही मशहूर नहीं है, यहां की देखने लायक जगहें भी लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। अगर आप भी इस आईटी हब में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लेख में बताई गई जगहों को आप अपने पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। गुरुग्राम में ऐसी कई रोमांटिक जगहें हैं, जो पार्टनर के साथ घूमने के लिए जानी जाती हैं।
गुरुग्राम में एयर सफारी -
अगर आप काफी दूर से आ रहे हैं तो आप गुरुग्राम में होटल बुक कर सकते हैं, दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए इस जगह को आप एक दिन में घूम सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ मनोरंजन और रोमांच का फुल मजा ले सकते हैं। गुड़गांव के सेक्टर 58 में फ्लाईबॉय एयरो पार्क है जहां आप एयर सफारी पर जा सकते हैं। इसमें पायलट हेलीकॉप्टर जैसी सफारी को ऊपर उठाता है, जहां आप पीछे बैठकर इसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। इस सफारी की प्रति व्यक्ति की कीमत 1599 रुपए है।
ट्रेजर हंट का लें मजा -
गुरुग्राम में वाटर बैंक्स आइलैंड रिज़ॉर्ट में आप आप रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग, एयर राइफल शूटिंग, बर्मा ब्रिज, फ्लाइंग ट्रेपेज़ और टार्ज़न स्विंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। वैसे, पहाड़ियों पर इन रोमांचक गतिविधियों का अपना अलग ही मजा है, लेकिन यहां भी आप इन मजेदार एक्टिविटीज को आजमा सकते हैं। पिकनिक पैकेज के लिए यहां की कीमत 1 हजार रुपए है और 500 रुपए प्रति व्यक्ति ट्रेजर हंट ट्रैक के लिए है।
आइस-स्केटिंग का मजा -
जहां तक रोमांटिक आउटिंग की बात आती है, गुरुग्राम के बीचों बीच एक साथ आइस स्केटिंग करने से ज्यादा मजेदार और कुछ नहीं हो सकता। आइस स्केटिंग का मजा लेने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ एम्बिएंस मॉल जा सकते हैं। ये स्केटिंग रिंग 15 वर्ग फुट में फैली हुई है। अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए इससे बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। वीकडे में यहां की कीमत 499 है और 699 वीकेंड पर है।
क्लब्स का लें मजा -
पार्टनर के साथ अगर आप धमाकेदार जगह देख रहे हैं, तो यहां के कुछ मशहूर क्लब्स में आप दोनों जा सकते हैं। वेपर बार एक्सचेंज और मॉलिक्यूल एयर बार से लेकर मैनहट्टन ब्रेवरी एंड बार एक्सचेंज और प्रैंकस्टर तक, यहां आपको एक से एक प्रसिद्ध क्लब्स देखने को मिल जाएंगे। वेपर बार एक्सचेंज - सेक्टर 29, यहां की बुकिंग कीमत 1600 रुपए है। अणु एयर बार सेक्टर 29 में है, जहां की कीमत 1,500 रुपए है।
लंच का लें मजा -
कपल्स के लिए शहर में कुछ सबसे मजेदार रेस्टोरेंट हैं, जहां आप दोनों रोमांटिक लंच का मजा ले सकते हैं। यहां थ्रीसिक्सटीवन डिग्री एक बेहद ही बेहतरीन ऑप्शन है या फिर आप सक्ले द माउंटेन कैफे भी जा सकते हैं। थाई पवेलियन और इम्प्रॉम्प्टू भी एक अच्छी चॉइस है। थ्रीसिस्टीवन द ओबेरॉय, उद्योग विहार में मौजूद है, जहां की बुकिंग कीमत 5,500 रुपए है। सक्ले द माउंटेन कैफे डीएलएफ गलेरिया, फेस 4 में मौजूद है, जहां की कीमत 1200 रुपए है।
