UP : लखनऊ से 400 किलोमीटर के दायरे में हैं ये 7 खूबसूरत जगहें, यहां विदेशों से आते हैं लोग
Best Places Tourist near Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ के आस-पास भी कई खूबसूरत जगहें है, जहां विदेशों से घुमने के लिए लोग आतें रहते है, अगर आप भी इन जगहों पर जाना चाहते है तो नीचे खबर में जान ले लखनऊ से 400 किलोमीटर के दायरे में आने वाली इन 7 खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से।

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपी की राजधनी लखनऊ कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ अपने खानपान के लिए मशहूर है. देश-विदेश के तमाम लोग लखनऊ घूमने आते हैं. अगर आप लखनऊ में रहते हैं और वीकेंड पर घूमने का प्लान (weekend trip plan) बता रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छह से सात घंटे की यात्रा कर प्राकृतिक वादियों, बाग-बगीचों, मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों का दीदार (visit historical sites) कर सकते हैं.
वाराणसी को महादेव की नगरी कहा जाता है. यह आपके लिए परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां आप धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा सूर्योदय, सूर्यास्त, गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर और सारनाथ का बौद्ध स्थल बेहद खास है. जबकि बनारसी साड़ी और मिठाई भी आपको खूब पसंद आएगी. इसके लिए आपको करीब 314 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित भीमताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का वातावरण बहुत ही शांत है. आप यहां परिवार और दोस्तों के साथ विक्टोरिया बांध, भीमताल झील, भीमेश्वर महादेव मंदिर जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं. लखनऊ से भीमताल करीब 390 किलोमीटर दूर है.
यूपी की राजधानी लखनऊ से राम नगरी अयोध्या भी बहुत दूर नहीं है. इस नगरी में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, नगेश्वरनाथ मंदिर समेत तमाम जगहों का दीदार कर सकते हैं. अयोध्या के सरयू घाट पर सूर्योदय और सूर्यास्त के दीदार से आपका दिल खुश हो जाएगा. इसके अलावा यहां खानपान भी आपकी ट्रिप यादगार बना देगा. इसके लिए आपको 134 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.
लखनऊ से प्रयागराज करीब 200 किलोमीटर दूर है. यह परिवार और दोस्तों के साथ सैर सपाटे के लिए अच्छी जगह है .यहां त्रिवेणी संगम है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती है. अनंत नारायण मंदिर, खुसरो बाग जैसे स्मारकों के भी दर्शन कर सकते है. गर्मी के दिनों में नदी किनारे शाम का समय बिताना भी शानदार होता है.
चित्रकूट में आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते है. इस जगह जानकी कुंड, भरत मिलाप मंदिर, रामघाट और मंदाकिनी नदी जैसे स्थानों का दर्शन कर सकते है. यहां सुंदरता आपका मन मोह लेती है. लखनऊ से चित्रकूट की दूरी 283 किलोमीटर है.
मुक्तेश्वर काफी खूबसूरत जगह है. यहां आप मुक्तेश्वर मंदिर की यात्रा के अलावा हाईकिंग का आनंद (joy of hiking) भी ले सकते हैं. यह एक अच्छी वीकेंड गेटवे जगह है जहां आपको गर्मी से राहत भी मिलेगी.यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व आपको आकर्षित करेगा. मुक्तेश्वर उत्तराखंड में हैं और यूपी की राजधानी से इसकी दूरी 426 किलोमीटर है.
पंगोट अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. नैनीताल की यह जगह लखनऊ से करीब 421 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.