home page

Goa की Night Life को एन्जॉय करने के लिए ये है 5 बेस्ट जगहें

Tourist place in Goa : अगर आप भी Goa ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो Goa जाकर आप वहां की नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए इन 5 जगहों पर जरूर जाएँ | आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में 

 | 
goa

HR Breaking News, New Delhi : गोवा  भारत के खूबसूरत राज्यो मे से एक है ।वैसे गोवा का प्राचीन नाम गोपकपुरी और गोपकपट्टन भी हैं, जिसका उल्लेख कई धार्मिक पुस्तकों जैसे स्कन्दपुराण या अन्य ग्रन्थों में मिलता हैं। बाद में गोवा पुर्तगालियों का मुख्य निवास स्थान बन गया और फिर अंग्रेजी हुकूमत ने गोवा को पुर्तगालियों से छीन कर अपने कब्जे में ले लिया।गोआ अपने समुद्रतट ,रोमांचित कर देने वाली नाईटलाइफ और सस्ती शराब के लिये काफी मशहूर है ।रेत और समंदर की इस खूबसूरत धरती पर कुछ बार और नाइट क्लब भी है जो आपकी पार्टी के लिये एक परफ़ेक्ट प्लेस है। गोवा अपने खूबसूरत बीच और रात भर मदमस्त कर देने वाली नाईटलाइफ या नाईट क्लब के लिए दुनिया भर में जाना जाता हैं। डांस पार्टी और गोवा के ट्रान्स संगीत का अनुभव करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक नाइट क्लबों में आते हैं। गोवा शहर क्लबों से भरा पड़ा हैं।

Goa Night Life :

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस

तो अगर आपको पार्टी करना पसंद है  और वो भी नाइट पार्टी मे जमकर नाचना गाना पसंद है तो एक बार गोवा  के नाइट क्लब का आनंद जरुर ले।गोवा मे आपको  लोग दिन हो या रात हो मस्ती करते हुए ही दिखेंगे ।

यदि आप नाइट क्लब मे पैसे नही खर्च करना चाहते तो आप ओपेन बीच क्लब का मज़ा उठा सकते है ।जहां आपको पैसा भी नही खर्च करना पड़ेगा और आप मौज-मस्ती भी कर सकते है ।कुछ क्लब में आप बिना पेअर यानी जोड़े के नही एंट्री पा सकते हैं ।तो वही दूसरे तरफ कुछ नाईट क्लब केवल बैचलर्स पार्टी का ही आयोजन करते हैं।

तितली, लिटिल वागाटोर बीच :

लिटिल वागाटोर बीच पर बना तितली बार सनसेट के शानदार नज़ारों के लिए जाना जाता है । पहाड़ी की चोटी से क्षितिज का दृश्य काफी दर्शनीय है। अक्सर यहाँ भीड़ नहीं होती,  ये बीच फिल्मों की शूटिंग के लिए भी  चुना जाता है और स्टारगेज़र्स के लिए स्वर्ग है। समुद्र तट को लिटिल वागातोर भी कहा जाता है क्योंकि यह वागातोर समुद्र तट से थोड़ी दूरी पर स्थित है।यहां शानदार कॉकटेल के साथ लाइव म्यूज़िक का लुत्फ उठना आपकी रात को हसींन बना देगा।

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस

थलासा, सियोलिम :

लाइव डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक के साथ थलासा बड़ी और ग्रैंड पार्टियों को ऑर्गनाइज़ करने के लिए जाना जाता है। । ये क्लब अपने लज़ीज़ यूनानी कूज़ीन के लिए भी मशहूर है। अगर आप गोवा  मे है  और अपनी जिंदगी मे मौज-मस्ती चाहते है तो थालसा जरुर जाये। इस क्लब मे आपको बहुत सी सुविधाएं मिलेगी सात एयर कंडीशन्ड लग्ज़री टेंट है,जहां से आप अपने प्राइवेट निजी वाटरफ्रंट डेक पर भी एंजॉय कर सकते हैं।

सिनक्यू नाइट क्लब  :

आप अपनी रात को पूल के किनारे मज़े करने और डीजे द्वारा बजाए गये बेहतरीन गानों पर डांस करना पसंद करते है तो सिन्क्यू क्लब आपके लिये एक बेस्ट क्लब है ।गोवा और यूरोप के स्वादिष्ट व्यंजनों की पेशकश करने वाला ये नाइट क्लब बॉलीवुड पार्टी नाइट्स की मेजबानी भी करता है।फ़िंगर फ़ूड से युक्त  भोजन मेनू एक साथ मिलकर सिन्क्यू में आपके अनुभव को यादगार बना देता है।

पर्पल मार्टिनी,अंजुना बीच :

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस

गोआ के खूबसूरत नजारों को देखना है तो पर्पल मार्टिनी बार जरुर आये जो एक चट्टान पर बना है ।यह अपनी समुद्र तट पार्टियों के लिए प्रसिद्ध है, और इसकी एकांत सेटिंग आकर्षण में इजाफा करती है। आप समुद्र्के किनारे अपने आप को चिल कर सकते है और शहर के कुछ सबसे ताज़े समुद्री भोजन का आनंद लेते हुए लहरों को तटों से टकराते हुए देख सकते है ।ये स्थान युवाओं के लिये गोआ के शीर्ष स्थानो की सूची मे शामिल है ।

हिलटॉप, वागाटोर हिल:

यह एक खुला यानी ओपन नाईट क्लब जैसा हैं। झिलमिल रंगबिरंगी रौशनी में और खुली  हवा में ऊंचे म्यूजिक में नृत्य करना आपको हमेशा याद रहेगा। ये गोवा के सबसे आइकॉनिक पार्टी डेस्टिनेशन्स में से एक है। गोवा के पार्टी पसंद लोगों की फेवरेट जगह हिलटॉप, मंडला आर्ट को दर्शाने वाली साइकेडेलिक पेंटिंग्स, नारियल के पेड़ों में चमकते नियॉन पाम ग्रोव और अमेरिकी व्यंजनों के लिए जाना जाता है। हज़ारों की भीड़ में आप ऐसे खो जायेंगे की जैसे कि समुन्द्र में एक बूंद। कपल के लिए यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं।

नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए Amsterdam से कम नहीं है दिल्ली की ये 4 जगहें, पूरी रात हसीनाएं करती है डांस