home page

Delhi NCR में ये हैं 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50-100 रुपये में मिलते हैं बढ़िया क्वालिटी के कपड़े

Delhi Markets For Shopping : त्योहारों का सीजन करीब आ रहा है ऐसे में हर को मार्केट में शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में हम आपको दिल्ली एनसीआर की 5 सबसे सस्ती मार्केट (Cheap market in Delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको 50 से 100 रुपये के अंदर ही बढ़िया क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Delhi NCR में ये हैं 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50-100 रुपये में मिलते हैं बढ़िया क्वालिटी के कपड़े

HR Breaking News (Best market for cheap Choth)। दिल्ली के कई मार्केट अपने सस्ते कपड़ों की बिक्री के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दिल्ली में 5 ऐसे बाजार भी हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी (Best Quality cloth price) के कपड़े मिल जाते हैं।

 

 

इन कपड़ों की अगर आप खरीदी करते हैं तो ये आपके लिए शानदार दुकाने हो सकती है। आइए जानते हैं दिल्ली की इन शानदार दुकानों के बारे में पूरी जानकारी।


त्योहारों के लिए है अच्छी खासी क्लेक्शन


अगस्त महीना शुरू होने के बाद से ही त्योहारों की शुरुआत होने लग जाती है।ऐसे में स्टाइलिश कपड़ो की शॉपिंग करने का भी ख्याल हमारे दिमाग में आने लगता है। दिल्ली (Delhi Market) में कई ऐसे मार्केट हैं, जहां आपको कम दामों में स्टाइलिश कपड़े मिल जाएंगे। इन जगहों पर कपड़ों का कलेक्शन देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। वहीं यहां पर काफी कम कीमत के अंदर ही कपड़ों की शानदार कलेक्शन मिल जाती है।


सरोजिनी नगर से कर सकते हैं खरीदी


दिल्ली की शॉपिंग मार्केट्स का जिक्र करते ही सबसे पहले दिमाग में सरोजिनी नगर मार्केट का ही नाम आता है। दिल्ली एनसीआर में वेस्टर्न कपड़ों की खरीदारी के लिए ये बाजार काफी मशहूर है। यहां पर कम बजट (Sarojni nagar market) में ही शानदार कपड़े मिल जाते हैं। खासतौर पर विंटर सीजन में यहां का कलेक्शन आपको कभी निराश नहीं करेगा। यहां पर सिर्फ 100 रुपये में भी ढेर सारे कपड़ो के विकल्प मौजूद होते हैं।

लाजपत नगर से करें खरीदी


साउथ दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट को शॉपिंग के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पर त्योहारों के कपड़े के बेहतरीन कलेक्शन (Lajpat Nagar Cloth Collection) के साथ-साथ यहां पर कई और चीजें भी काफी ही सस्ते में मिल जाती है। इस मार्केट में मात्र 300 रुपये में अच्छी क्वालिटी के स्वेटर भी मिल जाते हैं, जो आपके त्योहारों को और खास बना देंगे।

जनपथ से करें शॉपिंग


कनॉट प्लेस की जनपथ मार्केट भी वेस्टर्न कपड़ों की खरीदारी (Janpath market) के लिए एक अद्भुत जगह है। यह मार्केट बॉलीवुड सितारों की भी पसंदीदा है। यहां पर आपको त्योहारी कपड़ों की भी अच्छी खासी क्लेक्शन मिल जाती है।


शॉपिंग के शौकीनों के लिए खास है ये बाजार


दिल्ली का करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market Price Range) भी शॉपिंग के शौकीनों के लिए सबसे अच्छा माना जा रहा है। यहां से आप सस्ते दाम में अपने त्योहारों के लिए शॉपिंग बड़े आराम से कर सकते हैं।


लक्ष्मी नगर में सुभाष चौक में मिलेंगे सस्ते कपड़े


पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में सुभाष चौक मार्केट (subhas chowk Location) भी एक आकर्षक विकल्प है। यहां पर 100 रुपए से ही शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है। आप यहां 100 रुपए में भी अच्छे कपड़े ले सकते हैं। वहीं यहां पर कुर्तियों की कीमत भी 150 रुपये से शुरू हो जाती है।