कम बजट में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं Delhi के ये बाजार, सब कुछ मिलता है सस्ता
Markets in Delhi : अगर आप कम बजट में शॉपिंग करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। दिल्ली के इन बाजार (Cheap markets in delhi) में आपको काफी काम कीमत में ही सारा समान मिल जाता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Best Market in delhi) जब भी बात दिल्ली की होती है तो लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत (Delhi Cheap Market) में ही कपड़े मिल जाते हैं। यहां पर आपको बेहतरीन क्वालिटी का समान मिल जाता है। खबर में जानिये दिल्ली के इन बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।
खरीदारी के लिए परफैक्ट है जगह
दिवाली का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के मन में शॉपिंग का ख्याल आता है। नए कपड़े, घर की सजावट, गिफ्ट्स और मिठाइया मानो बिना खरीदारी के त्योहार अधूरा हो। दिल्ली (Delhi Best Market) की सड़कों पर इन दिनों यही नजारा बना हुआ है। शाम होते ही बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है। भीड़ ज्यादा होने की वजह से यहां पर कदम रखने तक की जगह मुश्किल से मिलती है।
यहां पर कई महिलाएं दुकानदारों से मोलभाव करती दिख जाती है तो कहीं युवा अपने दोस्तों संग ट्रेंडी सामान खरीदने में व्यस्त रहते हैं। बच्चों की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं, हाथों में रंग-बिरंगे (Market in Delhi) खिलौने और झिलमिल करती झालरों को देखकर उनकी दिवाली पहले ही शुरू हो जाती है। अगर आप दिवाली शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े, तो इन सस्ते बाजारों का रुख जरूर करें।
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक दिवाली की शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर आपको तरह-तरह के दीये, रंग-बिरंगी झालरें (Chandni Chowk Market) और पूजा का सामान सबसे सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। यहां की गलियां पूरी तरह से जगमग हो उठती हैं और सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
करोल बाग
करोल बाग मार्केट दिवाली पर कपड़े और गिफ्ट्स की खरीदारी के लिए एक दम बेहतर है। यहां पर साड़ियों से लेकर बच्चों के कपड़े, होम डेकोर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Karol Bagh Location) तक सब कुछ डिस्काउंट में मिल जाता है। महिलाएं यहां पर खासतौर से ड्रेसेज और ज्वेलरी की शॉपिंग करना पसंद करते हैं।
लाजपत नगर
अगर आप दिवाली की तैयारियों में कुछ नया और ट्रेंडी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लाजपत नगर मार्केट एक दम बेस्ट रहने वाली है। यहां होम डेकोर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी (Lajpat Nagar Market) और लेटेस्ट फैशन वाले कपड़े जेब पर भारी नहीं पड़ते है। यही कारण है कि युवाओं की पहली पसंद यह बाजार है।
सरोजिनी नगर
सरोजिनी नगर मार्केट दिवाली पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने वाला बाजार मौजूद है। यहां पर सजावट की लाइट्स, रंगोली, पर्दे और डेकोरेटिव (Sarojini Nagar) आइटम्स आधी कीमत में ही मिल जाती है। ये छोटे दुकानदारों के लिए भी यह बाजार दिवाली सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने का मौका हो सकता है।
