home page

UP का यह जिला है सस्ते जूते चप्पलों का भंडार, 1000 रुपये में खरीद लें 10 जोड़ी बढ़िया वाले शूज

Footwear Market : अगर आप सस्ते में जूते चप्पलों की खरीदी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि यूपी (Cheap Shoes Market in UP) में एक ऐसा जिला भी है, जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही शानदार क्वालिटि के जूते चप्पल मिल जाते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जाकनारी। 

 | 
UP का यह जिला है सस्ते जूते चप्पलों का भंडार, 1000 रुपये में खरीद लें 10  जोड़ी बढ़िया वाले शूज

HR Breaking News (Shoes Market in UP) : जब भी लोगों को सस्ते में जूते चप्पलों की खरीदी करनी होती है तो लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। लेकिन बता दें कि यूपी (Branded Shoes Market in UP) में भी कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही ब्रांडिड जूते मिल जाते हैं। यहां पर से आज जूतो चप्पलों की थोक की कीमत में खरीदी कर सकते हैं। आइए जानते हैं यूपी के इस बाजार के बारे में।

 

 

आगरा में है जूतों का हब

आगरा को जूता इंड्रस्ट्री के नाम से जाना जाता है। इस शहर के बने लेदर के शूज पूरे विश्वभर में एक्सपोर्ट किये जाते हैं। आगरा में बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड (Branded Shoes Market in UP) जूते को भी बनाती है। इसके अलावा यहां पर फैक्ट्रियों और बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकला हुआ जूता इस बाजार में मिलता रहता है।

मिलती है शूज क बंपर वेराइटी

मार्केट में आपको सिर्फ 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की रेंज में चमड़े के फॉर्मल शूज के अलावा आपको ऑफिस शूज, स्पोर्ट्स शूज (Best Shoes Market in UP) और बूट्स भी आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा व्यापारियों का मानना है कि ये मार्केट कई हजारों साल पुरानी है, और पूरे भारत का सबसे सस्ता लेदर का जूता भी यही पर मिलता है।

दुनिया के हर कोने से आते हैं टूरिस्ट

दुकानदारों का मानना है कि वो होलसेल रेट पर सामान लाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों से खरीदते हैं और इस मार्केट में लाकर इसकी बिक्री भी करते हैं। जूतों के अलावा इस मार्केट (Shoes Market in UP) में जूता बनाने का भी पूरा सामान काफी कम कीमत में ही मिल जाता है। यहां देश-विदेश के टूरिस्ट भी खरीदारी करने के लिए आते हैं।


सिर्फ 100 रुपये से हो जाती है बढ़िया जूतों की शुरुआत

आगरा बिजली घर पर ये मार्केट सोमवार और शुक्रवार को लगने वाले इस मार्केट (Best Market For Shopping In Delhi) में आपको 100 रुपए से 500 रुपए तक में आसानी से लेदर के जूते मिल जाते हैं। लेदर के अलावा यहां स्पोर्ट्स शूज, ऑफिस शूज, विंटर शूज, बूट, लोफर शूज, चप्पल और सैंडल (Sandel Market in UP) भी यहां आसानी से ही मिल जाते हैं।


लेदर के बेल्ट और पर्स का भी है भरमार 

जूतों के अलावा यहां पर लेदर के बेल्ट और पर्स (Purse Market in UP) भी काफी सस्ती कीमत में ही मिल जात है। हालांकि इस बाजार में खरीदारी के लिए आपको मोलभाव करने की जरूरत पड़ती है।