Delhi में फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये प्लेस, शाम को बन जाता है माहौल
Delhi - अगर आप दिल्ली में अपने परिवार के साथ शाम को शांति, मनोरंजन और सुकून पाना चाहते हैं, तो यह शहर आपको निराश नहीं करेगा. दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां बच्चों के लिए खेलने की जगहें, बुज़ुर्गों के लिए टहलने के ट्रैक और कपल्स के लिए प्यारे कोने उपलब्ध हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ इतिहास, संस्कृति, स्वाद और रौनक का अद्भुत संगम है. यह खाने और घूमने के शौकीनों दोनों के लिए एक बेहतरीन जगह है. खासकर शाम के समय, जब सूरज ढलता है, तो दिल्ली की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में, दिनभर की चिलचिलाती धूप के बाद जब हवा में ठंडक घुलती है, तो शहर का नज़ारा मनमोहक हो जाता है. (delhi four best places to visit in evening)
अगर आप दिल्ली में अपने परिवार के साथ शाम को शांति, मनोरंजन और सुकून पाना चाहते हैं, तो यह शहर आपको निराश नहीं करेगा. दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां बच्चों के लिए खेलने की जगहें, बुज़ुर्गों के लिए टहलने के ट्रैक और कपल्स के लिए प्यारे कोने उपलब्ध हैं. दिल्ली की शामें हर उम्र के लोगों को कुछ खास अनुभव देती हैं. इस खबर में हम आपको दिल्ली की ऐसी 4 जगहों के बारे में बताएंगे जिनकी शाम की खूबसूरती देखने लायक होती है, और जो आपकी शाम को यादगार बना सकती हैं.
इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा-
दिल्ली की गर्मी में दिन के समय में घूमना काफी मुश्किल है ऐसे में शाम को दिल्ली वाले इंडिया गेट (India Gate) की सैर पर निकलते हैं. शाम के वक्त जब इंडिया गेट की लाइट्स जलती हैं, तो वहां का नजारा देखने लायक होता है. बच्चे मैदान में खेल सकते हैं, फैमिली साथ में पिकनिक मना सकती है.पास में स्ट्रीट फूड (street food) की कई वैन और आइसक्रीम वाले माहौल को और मजेदार बना देते हैं.
कुतुब मीनार का लाइटिंग शो-
कुतुब मीनार सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि शाम को घूमने के लिए भी एक बढ़िया जगह है. यहां रात 8 बजे से 9 बजे तक लाइटिंग शो होता है जो कुतुब मीनार की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. इसका टिकट 35-40 रुपये है. इसका एक्सपीरियंस एक बार लेना तो बनता है. (Lighting show at Qutub Minar)
लोधी गार्डन-
अगर आप शोरगुल से दूर एक सुकूनभरी जगह चाहते हैं, तो लोधी गार्डन (Lodhi Garden) परफेक्ट है. यहां आपको हरियाली, पुराने मकबरे, टहलने के रास्ते सबकुछ मिल जाएगा. परिवार संग योगा, हल्की वॉक या फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन जगह. लौधी गार्डन शाम को जगमगा उठता है. बता दें कि ये गार्डन शाम को 8 बजे तक खुला रहता है.
डिलाइटफुल डेस्टिनेशन, डिल्ली हाट-
दिल्ली हाट भी शाम को घूमने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आपको मिलेगा आर्ट (art), कल्चर (culture), हैंडक्राफ्ट और देशभर का जायका सब एक ही जगह पर मिल जाएगा. फैमिली के साथ घूमते हुए हर स्टेट का खाना चख सकते हैं और कई अपने लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं. साथ ही यहां शाम को लाइव म्यूजिक या फोक डांस का भी होस्ट किए जाते हैं. (Delightful Destination, Dilli Haat)
