home page

Delhi के सरोजिनी नगर से भी सस्ता है ये बाजार, 500-500 किलोमीटर से खरीदारी करने आते हैं लोग

Delhi cheapest market : देश की राजधानी दिल्ली में कई फेमस बाजार है लेकिन ज्यादातर लोगों को सरोजिनी नगर के बारे में ही जानकारी है क्योंकि यहां हर एक चीज सस्ते दामों पर मिलती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बाजार के बारे में जो सरोजिनी नगर से भी सस्ता है। इस बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग 500-500 किलोमीटर से भी आते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस सस्ते बाजार के बारे में विस्तार से।

 | 
Delhi के सरोजिनी नगर से भी सस्ता है ये बाजार, 500-500 किलोमीटर से खरीदारी करने आते हैं लोग

HR Breaking News : (cheapest market In Delhi) कई लोगों को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है। अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकीन है और किसी ऐसी मार्केट के बारे में तलाश कर रहे हैं जहां आपको बेहद कम से कम पैसों में ढेर सारे कपड़े मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी फेमस मार्केट के बारे में इसके आगे दिल्ली की मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट भी फेल है।

अब तक शॉपिंग करने के लिए लोगों की नजरों में सिर्फ सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) ही है जहां सामान से काफी सस्ता मिलता है लेकिन आज हम जिस मार्केट का आपके सामने जिगर करने जा रहे हैं उसके आगे सरोजिनी नगर मार्केट भी फीकी पड़ गई है क्योंकि इस मार्केट में आपको सरोजनी मार्केट से भी सस्ता सामान मिल रहा है।

अगर आप नोएडा या आस पास इलाके में रहते है और आप कपड़े खरीदना चाहते है तो लेडीज के लिए इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। या यूं कहें कि नोएडा का ये मार्केट (market of Noida) दिल्ली के सरोजनी नगर से भी सस्ता है। जहां आपको बेस्ट क्वालिटी के साथ 40 रुपये से लेकर 700 रुपए तक के कपड़ें मिल जाएंगे।

सेक्टर 37 स्थित न्यू ब्रह्म पुत्र मार्केट वेंडर जॉन (New Brahma Putra Market Vendor John) के सचिव ने बताया कि यहां की आस-पास सोसाइटी में सभी सीनियर सिटीजन और हाई प्रोफाइल के लोग रहते है। इसलिए यहां हम उनकी क्वालिटी चॉइस के साथ से कोई कंप्रोमाइज नहीं कर सकते हैं,ताकि उन्हें यहां से वापस न लौटना पड़े।

लेडीज की पहली चॉइस है ये मार्केट

ये नोएडा की सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market, Noida) है। यहां आपको बेहतर से बेहतर क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। ये मार्केट 90 प्रतिशत लेडीज के लिए है, जबकि 10 प्रतिशत जेंट्स के लिए भी यहां कपड़े मिल जाएंगे। नोएडा के सेक्टर 37 (Noida Sector 37) स्थित ब्रह्म पुत्रा मार्केट वेंडर जॉन में स्थित ये स्टॉल नोएडा या यह कह लीजिए आस पास की सबसे फेमस क्वालिटी वाला मार्केट (Famous quality market) है।यहां बच्चों और लेडीज के ही मुख्य तौर पर कपड़े मिलते हैं।

सिर्फ बेस्ट क्वालिटी मार्केट

न्यू ब्रह्मपुत्रा वेंडर जॉन मार्केट (New Brahmaputra Vander John Market) के सचिव का कहना है कि हमारे मार्केट के आस पास सभी सोसाइटी में हाईराइज लोग रहते हैं। उनकी चॉइस के हिसाब से ही कपड़े की क्वालिटी रखनी होती है।अगर आप आस पास अट्टटा सहित अन्य मार्केट में जाएंगे तो वहां लो और हाई दोनो क्वालिटी मिल जाएगी और प्राइज भी कम और ज्यादा हो जाते हैं। लेकिन हमारे मार्केट में सिर्फ बेस्ट क्वालिटी मिलेगी, और रेट की बात करें तो यहां कम से कम 40 रुपये लेकर 700 रुपये तक की अच्छी बेहतरीन क्वालिटी का कपड़ा (best quality fabric) लेडीज के लिए मिल जाता है।

कपड़ों पर तगड़ा डिस्काउंट

अगर हम इससे ऊपर की बात करें तो यहां पांच हजार तक का कपड़ा मिल जाता है। फिलहाल यहां पर सभी कपड़ों पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन्होंने बताया कि यहां वहीं ग्राहक आते हैं। जिसे कपड़े की वेस्ट क्वालिटी (fabric waste quality) चाहिए होती है। यहां आस पास की सभी सोसाइटी में ज्यादातर हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं और यही एक बड़ी वजह है कि हमारे पास वेस्ट क्वालिटी ही मिलेगी।