Delhi के इन बाजारों में मिलते हैं आधे से भी कम दामों में trolley bags, बजट-फ्रेंडली है सारा सामान
trolley bag market : जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको आधी कीमत (Best Market for trolley bag) में ही ट्रोली बैग्स मिल जाते हैं। इसके अलावा बाकी का सामान भी बजट फ्रेंडली रहने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Market for trolley bag) अगर आप भी सस्ते में ट्रोली बैग्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही ट्रोली बैग्स (trolley bag market) मिल जाएंगे। इसके अलावा इन बाजारों में बाकी समान भी बजट फ्रेंडली कीमत में मिल जाता है। खबर में जानिये इन बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।
सदर बाजार में भी मिलती है शानदार क्वालिटी
दिल्ली में ऐसे कई बाजार मौजूद है। जहां पर आपको कई तरह के ट्राली बैग मिल जाते हैं। हालांकि आज हम आपको ऐसे 3 बाजार के बारे में बताएंगे, जो दिल्ली (Sadar Bazaar market) में मौजूद है और जहां से आप कम कीमत में एक से एक ट्राली बैग की खरीदी कर सकते हैं। आप ट्राली बैग कम कीमत में खरीदने के लिए सदर बाजार जा सकती हैं। इस बाजार में आपको हर साइज के अलग अलग तरह के ट्राली वाले बैग मिल जाएंगे, इनकी कीमत भी बेहद कम है।
पहाड़गंज मार्केट में मिलेंगे सस्ते बैग्स
इसके अलावा अगर आप सस्ते ट्राली बैग थोक में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आप पहाड़गंज मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस बाजार में आपको एक से एक ट्राली बैग (Paharganj Market for trolly bags) मिल जाते हैं वो भी काफी कम कीमत में।
आप इस बाजार से न सिर्फ ट्राली बैग बल्कि ट्रेवल से जुड़ी और भी चीजों की खरीदी कर सकते हैं। यह मार्केट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है। यहां पहुंचने के लिए आप रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से ऑटो कर जा सकती हैं।
चांदनी चौक भी है जबरदस्त
दिल्ली का जाना माना बाजार चांदनी चौक (Chandni Chowk Market) है। ये बाजार हर चीज के लिए काफी फेमस है। यहां से आप न सिर्फ कपडे बल्कि सस्ते ट्राली बैग भी खरीद सकती हैं। यहां आपको बैग की कई वेराइटी मिल जाती है। आप इस बाजार से स्कूल बैग्स से लेकर हैंडबैग और कई तरह के लगेज आइटम्स भी खरीद सकते हैं।
लोकल ब्रांड्स (Local Brands trolly bag) से लेकर कुछ इम्पोर्टेड वैरायटी तक हर तरह के ट्राली बैग के लिए चांदनी चौक बेस्ट जगह है। यहां पहुंचने के लिए आप लाल किला मेट्रो स्टेशन या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से जा सकती हैं।
