UP News : उत्तर प्रदेश का ये बाजार है सबसे सस्ता, रुमाल की कीमत में मिल जाते हैं कपड़े
HR Breaking News - (Cheapest market In UP) भारत देश में कई फेमस बाजार है जिनके चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए हैं। अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकीन है और किसी सस्ती मार्केट की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं लखनऊ के अमीनाबाद बाजार के बारे में जो कि बरसों पुराना है। अमीनाबाद के इस बाजार में आप बेहद कम पैसों में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। अमीनाबाद के (market In UP) इस बाजार में लोग दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए आते रहते हैं। इस बाजार में आप रुमाल की कीमत में गर्मियों के कपड़े खरीद सकते हैं।
सबसे पुरानी मार्केट
अमीनाबाद बाजार (Lucknow Aminabad Market) को लखनऊ की सबसे पुरानी मार्केट (oldest market) कहा जाता है। यहां महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिल जाता है। शादी के सीजन में यहां बहुत ही सस्से दाम पर दुल्हने के लिए लहंगे भी मिल जाते हैं। इसे चाहे आप खरीद सकते हैं या किराये पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा अमीनाबाद बाजार ज्वेलरी के लिए भी मशहूर है। फैंसी ज्वेलरी से लेकर सोने-चांदी के भी गहने मिल जाते हैं।
लखनऊ का एकलौता बाजार
इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको यहां सभी जरूरत के सामान मिल जाएंगे। यहां हजार रुपये लेकर लाख रुपये तक का सामान मिल जाएगा।
अमीनाबादा लखनऊ का एकलौता बाजार है, जहां आप मोल भाव कर खरीदारी कर सकते हैं। यहां कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान लोकल और ब्रांडेड मिल जाएगा।
सबसे सस्ता बाजार 1840 में बसाया गया
लखनऊ की और बाजार (cheapest market) से यहां सस्ता सामान मिल जाएगा। यही वजह है कि यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है। अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था। अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे। अमीनुद्दौला ने साल 1840 में अमीनाबाद बाजार को बसाया गया था।
