home page

Vastu Tips: घर में इस तरह रखें कपूर, कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी, अपनाएं ये 6 उपाय

Vastu Tips for Using Camphor: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख-दुख का कारण वास्तु दोष होता हैं। और वास्तु शास्त्र में कपूर से जुडा एक टिप्स बताया गया हैं जिसे अपनाकर आप अपने घर की आर्थिक तंगी को आसानी से दुर कर सकते हैं जानिए कैसे...
 | 
Vastu Tips: घर में इस तरह रखें कपूर, कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी, अपनाएं ये 6 उपाय

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। kapoor ke Upay: कपूर का इस्तेमाल पूजा के समय खूब किया जाता है. आरती के दौरान कपूर जलाकर आरती की जाती है. ऐसा करना बेहद शुभ होता है. पूजा सफल मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपूर घर के वातावरण को शुद्ध करता है. घर में फैली नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है कपूर.

क्या आप जानते हैं कि कपूर घर के वास्तु दोषों को भी दूर करता है? सुख-शांति, सुख-समृद्धि और धन दौलत में इजाफा कर सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप घर में रेगुलर कपूर जलाते हैं तो आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं. घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए, कौन-कौन से कपूर के उपाय अपनाने चाहिए, ये जान लेना भी जरूरी है.

कपूर से जुड़े उपाय अपनाकर देखें
1. ज्योतिष पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो धन प्राप्ति के लिए गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा रखें. शाम होने पर इस फूल को जलाएं और दुर्गा मां पर चढ़ा दें. आपको अवश्य लाभ होगा.


2. पूजा घर में कपूर को रखना शुभ माना गया है. पूजा घर में कपूर रखने से ऊर्जा का संचार होता है, इससे घर का वातावरण साफ और शुद्ध होता है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे घर के सदस्यों को मानसिक रूप से शांति का अहसास होता है.


3. आप चाहते हैं कि घर में बरकत बनी रहे तो रात में सोने से पहले एक चांदी की कटोरी में चार-पाच लौंग और एक-दो कपूर जलाकर रख दें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी, कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी. कुछ दिनों तक कपूर के इस उपाय को आजमकार अवश्य देखें.


4. यदि आप प्रतिदिन सुबह स्नान करके पूजा-पाठ करते हैं तो एक कपूर अवश्य जलाएं. घर का वातावरण शुद्ध होने के साथ ही कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है. इतना ही नहीं, आप घी में कपूर को रखकर जलाएं, घर में खुशहाली आने के साथ ही तरक्की की राह भी खुलती है.


5. पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि यदि आप प्रतिदिन घर के मुख्य द्वार पर सुबह कपूर जलाकर रख दें तो इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रेवश होता है. घर में क्लेश ना हो, शांति और सुकून कायम रहे तो बेडरूम में कपूर का एक टुकड़ा रखें. इससे रात में बिना किसी बाधा के नींद भी अच्छी आएगी. कमरे में कपूर रखने से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली छाई रहती है, रिश्ते मजबूत बने रहते हैं.


6. आपकी जिंदगी में आर्थिक समस्याएं चल रही हैं तो कपूर के उपाय आजमाएं. घर की तिजोरी में कपूर का एक टुकड़ा रख दें. इससे धन आगमन के योग बन सकते हैं. फिजूल खर्च नहीं होगा. आप अपने पर्स, जेब में भी कपूर रख सकते हैं. इससे भी लाभ होगा, आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी. धन अगामन होने के रास्ते खुल सकते हैं.
 

News Hub